ऐप पर पढ़ें
कृष्ण जन्माष्टमी 2023: इस साल बड़े ही धूम-धाम और श्रद्धा के साथ भगवान श्री कृष्ण का 5250वाँ जन्मोत्सव मनाया जाएगा। रक्षाबंधन की तरह इस बार जन्माष्टमी का पर्व भी दो दिन मनाया जाएगा। वहीं, कुछ लोग आज यानी 7 सितंबर के दिन कन्हैया का जन्मोत्सव मनाएंगे। इस बार की जन्माष्टमी बेहद ही शुभ मानी जा रही है। इसलिए अगर आप आज जन्माष्टमी का पर्व मनाने वाले हैं तो जान लें पूजा का शुभ मुहूर्त विधि और व्रत पारण का सही समय-
कृष्ण जन्माष्टमी 7 सितंबर- शुभ मुहूर्त
निशिता पूजा का समय – 7 सितंबर 11:56 पी एम से 12:42 ए एम, सितम्बर 08
पूजा अवधि – 00 घण्टे 46 मिनट्स
इस्कॉन के अनुसार पारण समय
पारण समय – सितम्बर 08 सुबह 06:02 ए एम के बाद
पारण के दिन अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र सूर्योदय से पहले समाप्त हो जायेंगे
मध्यरात्रि का क्षण – 12:19 ए एम, सितम्बर 08
चन्द्रोदय समय – 11:43 पी एम कृष्ण दशमी
अष्टमी तिथि प्रारम्भ – सितम्बर 06, 2023 को 03:37 पी एम बजे
अष्टमी तिथि समाप्त – सितम्बर 07, 2023 को 04:14 पी एम बजे
रोहिणी नक्षत्र प्रारम्भ – सितम्बर 06, 2023 को 09:20 ए एम बजे
रोहिणी नक्षत्र समाप्त – सितम्बर 07, 2023 को 10:25 ए एम बजे
जन्माष्टमी पूजन विधि- Krishna Janmashtami Puja
1- सुबह जल्दी उठ जाएं और स्नान कर साफ वस्त्र धारण कर लें
2- अब पूजा घर की साफ सफाई कर लें
3- लड्डू गोपाल का पालना सजाएं
4- प्रभु श्री कृष्ण का गंगाजल और कच्चे दूध से अभिषेक करें
5- कन्हैया को साफ कपड़े से पोछकर वस्त्र, कंगन, कुंडल, मुकुट और फूलों की माला पहनाएं
6- श्री कृष्ण का फूलों से श्रृंगार करें
7- फिर इन्हें पालने में बिठाकर झूला झुलाएं
8- प्रभु की सेवा संतान की तरह करें
9- अब घी के दीपक से प्रभु की आरती करें गाएं
10- माखन मिश्री का भोग लगाएं और क्षमा प्रार्थना करें
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
#Janmashtami #puja #muhurat #Vrat