0

Jaishankar Video:पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने क्यों छुए थे पीएम मोदी के पैर? जयशंकर ने बताई पूरी कहानी – Jaishankar Video Why Did The Prime Minister Of Papua New Guinea Touch Pm Modi Feet Jaishankar Told The Story

Share

Jaishankar Video Why did the Prime Minister of Papua New Guinea touch PM Modi feet Jaishankar told the story

S Jaishankar
– फोटो : Social Media

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को तीन देशों की यात्रा के बाद स्वदेश लौट आए। अपनी छह दिवसीय यात्रा के दौरान दुनिया के कई यादगार पल देखे, जिसमें पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री का पीएम मोदी के पैर छूना, ऑस्ट्र्रेलिया के पीएम का ‘द बॉस’ कहना और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का पीएम मोदी से ऑटोग्राफ मांगना शामिल है। 

यहां पालम हवाई अड्डे के बाहर अपने स्वागत के लिए एकत्र हुए लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सिडनी में भारतीय समुदाय के कार्यक्रम के दौरान न केवल ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और देश की सत्तारूढ़ पार्टी के पदाधिकारी, बल्कि एक पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्षी सदस्य भी मौजूद थे। यह लोकतंत्र का माहौल था कि हर कोई भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में शामिल हुआ। उन्होंने कहा कि सभी ने भारतीय प्रतिनिधि को सम्मान दिया और यह मोदी के गौरव के बारे में नहीं, बल्कि भारत की ताकत के बारे में था। 

पीएम मोदी की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दल नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के बहिष्कार की घोषणा कर चुके हैं। विपक्षी दलों की मांग है कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी को नहीं बल्कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को करना चाहिए।




#Jaishankar #Videoपपआ #नय #गन #क #परधनमतर #न #कय #छए #थ #पएम #मद #क #पर #जयशकर #न #बतई #पर #कहन #Jaishankar #Video #Prime #Minister #Papua #Guinea #Touch #Modi #Feet #Jaishankar #Told #Story