ITC Share Price: सिगरेट से लेकर होटल के कारोबार में सक्रिय आईटीसी (ITC) के शेयर पर आप दांव लगा सकते हैं। कुछ ही दिनों में आपको हर शेयर पर करीब 70 रुपये का मुनाफा हो सकता है। 11 जनवरी 2023 यानी बुधवार को शेयर का भाव 331.75 रुपये रहा।
मॉडरेट रिस्क वाले इस स्टॉक ने पिछले एक साल में करीब 50 फीसद का रिटर्न दिया है। इस साल इसने अभी तक पॉजीटिव रिटर्न दिया है। आईटीसी के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama Wealth ने खरीदारी की बात कही है। निवेशकों के लिए फर्म ने आईटीसी का टारगेट प्राइस 400 रुपये रखा है। इस लिहाज से करीब 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: अमेरिकी शेयर बाजार में उछाल से घरेलू मार्केट में रौनक के आसार
वहीं, अन्य एनॉलिस्टों की बात करें तो 35 में से 19 ने तुरंत खरीदारी की सलाह दी है। इसके अलावा 12 विश्लेष्कों ने भी खरीदारी की राय दी है। जबकि, चार ने होल्ड रखने की बात कही है।
बता दें सितंबर 2022 तिमाही में आइईटीसी को 4619.77 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ था, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 24 पर्सेंट बढ़ा था।। सिगरेट और स्नैक्स बिजनेस में अच्छी डिमांड के कारण कंपनी के मुनाफे में यह उछाल आया। एक साल पहले की समान अवधि के दौरान FMCG कंपनी को 3713.76 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। अब दिसंबर तिमाही के नतीजे आने वाले हैं और उम्मीद है कि नतीजे बेहतर होंगे।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
#ITC #share #price #experts #buy