ऐप पर पढ़ें
आज स्टॉक मार्केट में आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। कंपनी स्टॉक मार्केट में बुधवार यानी एक्स-स्प्लिट ट्रेड कर रही है। बुधवार दोपहर 2 बजे करीब IRB Infrastructure Developers के शेयर बीएसई में 7.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 32 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहे थे। बता दें, कंपनी के शेयरों का बंटवारा 10 हिस्सों में होगा।
Tata ग्रुप की इस कंपनी शेयर बाजार में बढ़ाई ‘गर्मी’, शेयर खरीदने की मची होड़
स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर का बंटवारा 10 हिस्सों में किया जाएगा। जिसके बाद कंपनी के एक शेयर की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये ही रह जाएगी। IRB Infrastructure Developers के बोर्ड ने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 22 फरवरी 2023 तय किया है। यानी जिस किसी निवेशक का नाम आज कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उसे ही स्टॉक स्प्लिट का फायदा मिलेगा।
बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 5,77 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। हालांकि, 6 महीने पहले जिस किसी निवेशक ने कंपनी के शेयरों में पर भरोसा जताया होगा उसे 86.86 प्रतिशत का लॉस अबतक होल्ड करने पर हो गया होगा। इस गिरावट के बावजूद भी कंपनी ने लॉन्ग टर्म में निवेशकों के भरोसे को बरकरार रखा है। कंपनी के एक शेयर का भाव इस दौरान 35 प्रतिशत के करीब बढ़ा है।
1 खबर के बाद कंपनी के शेयरों की उड़ान पर लगी ब्रेक, निेवेशक धड़ाधड़ बेचने लगे शेयर
IRB Infrastructure Developers Ltd ने दिसंबर तिमाही में 141 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। जोकि पिछले वित्त वर्ष के दिसंबर तिमाही की तुलना में 95 प्रतिशत अधिक है। अक्टूबर से दिसंबर तक के दौरान कंपनी की कुल कमाई बढ़कर 1570 करोड़ रुपये हो गई है। इसके अलावा खर्च भी 1280 करोड़ रुपये से घटकर 352 करोड़ रुपये ही रह गया है।
#IRB #Infrastructure #Developers #Stock #split #parts #share #surges #percent #today