बॉलीवुड की बेबाक बाला स्वरा भास्कर ने हाल ही में समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से शादी कर ली है। कुछ ही दिनों पहले स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। स्वरा ने बीते महीने 6 जनवरी को कोर्ट में जाकर अपनी शादी रजिस्टर कराई थी। अभिनेत्री की शादी के बाद अब इसपर खूब बवाल हो रहा है। कुछ लोग अभिनेत्री को दूसरे धर्म में शादी करने को लेकर ट्रोल कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि स्वरा का हाल भी श्रद्धा वॉकर वाला होगा। हालांकि दूसरे धर्म में शादी करने के बाद ट्रोल्स के निशाने पर चढ़ने वाली अकेली स्वरा नहीं हैं। इसके पहले भी कई अभिनेत्रियों ने दूसरे धर्म में शादी की और खूब ट्रोल हुईं।
ऋचा चड्ढा
बीते साल ही ऋचा चड्ढा ने अली फजल के साथ शादी रचाई है। ऋचा की शादी को लेकर भी काफी लोग नाराज थे। पांच साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों सितारे शादी के बंधन में बंधे। हालांकि कोरोना के कारण इनकी शादी को दो बार टालना पड़ा था। ऋचा चड्ढा को भी अली फजल से शादी करने के बाद काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।
देवोलीना भट्टाचार्जी
टीवी की मशहूर अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिसंबर 2022 में अचानक शादी करके सभी को चौंका दिया था। देवोलीना ने अपने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से शादी की थी। शादी के बाद देवोलीना को भी लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया था। स्वरा की तरह देवोलीना को भी लोगों ने कहा कि तुम्हारा हाल श्रद्धा जैसा होगा। सिर्फ इतना ही नहीं लोगों ने देवोलीना को लेकर और भी कई तरह के कमेंट्स किए थे।
दीपिका कक्कड़
टीवी सीरियल एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने भी शोएब इब्राहिम संग शादी कर फैंस को चौंका दिया था। अदाकारा की मुस्लिम धर्म में हुई शादी से उनके फैंस नाराज जरूर थे। इस वक्त अभिनेत्री प्रेग्नेंट हैं और बहुत जल्द उनके घर में नन्हे मुन्ने की किलकारी गूंजने वाली है।
#Inter #Caste #Marriageधरम #क #ठकर #मर #सन #दल #क #हल #सवर #स #पहल #य #अभनतरय #भ #इशक #म #हई #बहल #Actress #Brutally #Trolled #Marrying #Muslim #Man #Swara #Bhaskar #Kareena #Richa #Deepika #Devoleena