0

Indore News:बाणगंगा क्षेत्र में क्रेन हुई बेकाबू, लोगों को रौंदती चली गई, चार की मौके पर मौत – Indore News Big Accident Due To Falling Of Crane In Banganga Area Several People Died On The Spot

Share

Indore News Big accident due to falling of crane in Banganga area several people died on the spot

बाणगंगा क्षेत्र में क्रेन गिरने से बड़ा हादसा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

इंदौर के बाणगंगा इलाके में मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार क्रेन के आगे बस जा रही थी। ब्रेक लगा नहीं और वाहनों को कुचलते हुए क्रेन आगे बढ़ गई। हादसे में एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हुई है। एक महिला गंभीर घायल है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने क्रेन चालक को पकड़ लिया है। 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा बाणगंगा इलाके में मंगलवार शाम को हुआ। क्रेन एचआर-38-बी-2002 के आगे उज्जैन के जय बाबा बाल हनुमान ट्रैवल्स की बस क्रमांक जीजे06-बीटी-9960 चल रही थी, जिसके ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाया। पीछे आ रही क्रेन का ड्राइवर समय पर ब्रेक नहीं लगा सका और क्रेन आगे के दो वाहनों को कुचलते हुए आगे बढ़ गई। बताया जा रहा है कि क्रेन के ड्राइवर ने ब्रेक लगाए लेकिन वाहन के ब्रेक फेल हो गए थे, इस वजह से उसने आगे के वाहनों को रौंद दिया। इन्हीं वाहनों पर सवार लोगों की मौत हुई है। हादसा इतना भीषण था कि क्रेन का अगला हिस्सा बस में घुस गया और वह भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे से कुछ ही दूरी पर बस भी खड़ी है। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। 

बाणगंगा थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी का कहना है कि हादसे के तत्काल बाद वह भी मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि क्रेन ने कुछ वाहनों को कुचल दिया। चार लोग उसकी चपेट में आ गए। कहा जा रहा है कि बस की गलती है। कुछ कह रहे हैं कि कार ने ओवरटेक किया और उसकी वजह से यह सब हो गया। यह जांच का विषय है। फिलहाल हमने घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया है। मृतकों को भी अस्पताल पहुंचाया है। 

घायल महिला को ऑटो में अस्पताल पहुंचाया

प्रत्यक्षदर्शी प्रवीण और नीरज पाल ने बताया कि हम दोनों विजय नगर जा रहे थे। तभी देखा कि क्रेन का ब्रेक फेल हो गया और उसने आगे के वाहनों को रौंद दिया। घटना में चार की मौत स्पॉट पर ही हो गई थी। महिला घायल थी। उसे हमने ऑटो में बिठाया और अस्पताल पहुंचाया। उन्हें पैरों में फ्रेक्चर हुआ है। गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन जान का खतरा नहीं है। 


#Indore #Newsबणगग #कषतर #म #करन #हई #बकब #लग #क #रदत #चल #गई #चर #क #मक #पर #मत #Indore #News #Big #Accident #Due #Falling #Crane #Banganga #Area #People #Died #Spot