0

Indore News:ट्रेड मिल पर वॉक से आया पसीना, जैकेट उतारते ही होटल मालिक को आया हार्ट अटैक, हो गई मौत – Hotel Owner Got Attacked In Indore’s Gym, Died

Share

प्रदीप रघुवंशी, जिनकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

प्रदीप रघुवंशी, जिनकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
– फोटो : amar ujala digital

ख़बर सुनें

कसरत के बाद दिल का दौरा पड़ने और अचानक मौत होने के मामलों में कमी नहीं आई है। इंदौर का होटल मालिक प्रदीप रघुवंशी इसका नया शिकार बना है। रोज दो घंटे जिम में बिताने वाले रघुवंशी को गुरुवार को कसरत के दौरान ही हार्ट अटैक आया और नीचे गिर गए। रघुवंशी के बेटे की 18 जनवरी को शादी होने वाली है। उससे महज 13 दिन पहले इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ आ गिरा है। 

अचानक दिल का दौरा पड़ने और मौत होने का यह पहला मामला नहीं है। लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। राजू श्रीवास्तव जैसी सेलिब्रिटी की मौत भी कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई थी, जो जिम में कसरत के दौरान आया था। प्रदीप रघुवंशी का स्कीम नंबर 78 में वृंदावन होटल है। वे पिछले सालभर से जिम में रोज कसरत करते थे। गुरुवार को भी रोज की तरह जिम पहुंचे थे। ट्रेडमिल पर वॉक करने के बाद उन्हें पसीना आया। उन्होंने जैकेट उतारी तो चक्कर आने लगे। पास रखी एक टेबल का सहारा लेने की कोशिश की, लेकिन नीचे गिर गए। जिम में कसरत कर रहे कुछ युवक उन्हें पास के अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

कैलाश विजयवर्गीय के करीबी थे
प्रदीप रघुवंशी को भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का करीबी माना जाता था। प्रदीप रघुवंशी कुछ समय पहले तक कंस्ट्रक्शन कारोबार से जुड़े थे। बाद में उन्होंने  स्कीम नंबर 78 में एक होटल खोल ली थी। सेहत के प्रति सजग रहने वाले रघुवंशी रोज ही जिम जाते थे। इतना ही नहीं कसरत करते हुए फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर करते थे। 13 दिन बाद उनके बेटे की शादी है। इस हादसे की वजह से परिवार गमगीन है। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा कि क्या करें। 

डॉक्टर की सलाह- 45 से अधिक उम्र के लोग कठोर व्यायाम न करें
शहर के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अशोक सेठिया का कहना है कि 45 से ज्यादा की उम्र के लोगों को कठोर व्यायाम करने से बचना चाहिए। इससे सांसें तेज चलती है। दिल पर दबाव पड़ता है। इस वजह से दिल का दौरा पड़ने का खतरा ज्यादा रहता है।  

विस्तार

कसरत के बाद दिल का दौरा पड़ने और अचानक मौत होने के मामलों में कमी नहीं आई है। इंदौर का होटल मालिक प्रदीप रघुवंशी इसका नया शिकार बना है। रोज दो घंटे जिम में बिताने वाले रघुवंशी को गुरुवार को कसरत के दौरान ही हार्ट अटैक आया और नीचे गिर गए। रघुवंशी के बेटे की 18 जनवरी को शादी होने वाली है। उससे महज 13 दिन पहले इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ आ गिरा है। 

अचानक दिल का दौरा पड़ने और मौत होने का यह पहला मामला नहीं है। लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। राजू श्रीवास्तव जैसी सेलिब्रिटी की मौत भी कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई थी, जो जिम में कसरत के दौरान आया था। प्रदीप रघुवंशी का स्कीम नंबर 78 में वृंदावन होटल है। वे पिछले सालभर से जिम में रोज कसरत करते थे। गुरुवार को भी रोज की तरह जिम पहुंचे थे। ट्रेडमिल पर वॉक करने के बाद उन्हें पसीना आया। उन्होंने जैकेट उतारी तो चक्कर आने लगे। पास रखी एक टेबल का सहारा लेने की कोशिश की, लेकिन नीचे गिर गए। जिम में कसरत कर रहे कुछ युवक उन्हें पास के अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 


कैलाश विजयवर्गीय के करीबी थे

प्रदीप रघुवंशी को भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का करीबी माना जाता था। प्रदीप रघुवंशी कुछ समय पहले तक कंस्ट्रक्शन कारोबार से जुड़े थे। बाद में उन्होंने  स्कीम नंबर 78 में एक होटल खोल ली थी। सेहत के प्रति सजग रहने वाले रघुवंशी रोज ही जिम जाते थे। इतना ही नहीं कसरत करते हुए फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर करते थे। 13 दिन बाद उनके बेटे की शादी है। इस हादसे की वजह से परिवार गमगीन है। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा कि क्या करें। 

डॉक्टर की सलाह- 45 से अधिक उम्र के लोग कठोर व्यायाम न करें

शहर के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अशोक सेठिया का कहना है कि 45 से ज्यादा की उम्र के लोगों को कठोर व्यायाम करने से बचना चाहिए। इससे सांसें तेज चलती है। दिल पर दबाव पड़ता है। इस वजह से दिल का दौरा पड़ने का खतरा ज्यादा रहता है।  


#Indore #Newsटरड #मल #पर #वक #स #आय #पसन #जकट #उतरत #ह #हटल #मलक #क #आय #हरट #अटक #ह #गई #मत #Hotel #Owner #Attacked #Indores #Gym #Died