0

Indigo:मेडिकल इमरजेंसी के चलते इंदौर एयरपोर्ट पर उतरी इंडिगो की मदुरै-दिल्ली फ्लाइट, यात्री की मौत – Indigos Madurai Delhi Flight Lands At Indore Airport Due To Medical Emergency Passenger Dies

Share

इंडिगो एयरलाइंस

इंडिगो एयरलाइंस
– फोटो : twitter.com/IndiGo6E

विस्तार

मदुरै से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में शनिवार को एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई। इसके चलते विमान को इंदौर हवाई अड्डे की ओर डायवर्ट किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

अधिकारी ने बताया कि विमान को देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया। इसके बाद यात्री को हवाई अड्डे के पास एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

हवाई अड्डे के प्रभारी निदेश प्रबोध चंद्र शर्मा ने बताया, शुरुआती जानकारी के मुताबिक अतुल गुप्ता (60 वर्षीय) इंडिगो की उड़ान 6ई-2088 पर सवार थे। उनके मुंह से खून बह रहा था और यात्रा के बीच में उनकी हालत बिगड़ गई थी। 

उन्होंने बताया कि मेडिकल इमरजेंसी की वजह से मुदुरै-दिल्ली फ्लाइट को इंदौर डायवर्ट कर दिया गया। यह फ्लाइट शाम करीब साढ़े पांच बजे एक स्थानीय एयरपोर्ट पर उतरी। शर्मा ने कहा, गुप्ता को हवाई अड्डे के पास एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

गु्प्ता को हवाई अड्डे से अस्पताल ले जाने वाले एक डॉक्टर ने बताया कि वह पहले से ही हृदय रोग, उच्च रक्तचाप और मधुमेह से पीड़ित थे। उन्होंने कि विमान ने शाम 6.40 बजे अपने गंतव्य (नई दिल्ली) के लिए उड़ान भरी। 

एरोड्रम थाने के एक सब इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक गुप्ता नोएडा के रहने वाले थे। उनहोंने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद उनके शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। 


#Indigoमडकल #इमरजस #क #चलत #इदर #एयरपरट #पर #उतर #इडग #क #मदरदलल #फलइट #यतर #क #मत #Indigos #Madurai #Delhi #Flight #Lands #Indore #Airport #Due #Medical #Emergency #Passenger #Dies