ऐप पर पढ़ें
आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस से जुड़े ढेरों टूल्स दुनियाभर में जमकर इस्तेमाल हो रहे हैं और AI के जरिए कई दिनों की मेहनत वाला काम चंद मिनटों या कुछ घंटों में हो जाता है। भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनियों भी इस दिशा में काम कर रही हैं और अब बेंगलुरू की कंपनी Writesonic ने एक नया टूल लॉन्च किया है! AI कंपनी ने Audiosonic नामक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जो जेनरेटिव ऑडियो टूल का काम करता है।
Audiosonic एक ऐसा टूल है जिससे आप अब आपकी ओर से लिखे गए किसी टेक्स्ट को बड़ी आसानी से आवाज में बदल सकते हैं। इसका मतलब है कि आप अब Writesonic के जरिए खास ब्लॉग पोस्ट, विज्ञापन, ईमेल, पॉडकास्ट, और अन्य जगह के लिए टेक्स्ट लिखते हुए ऑडियो तैयार किया जा सकेगा। किसी भी टेक्स्ट को Audiosonic के जरिए इंसानों जैसी आवाज में बदल सकते हैं।
भारतीय कंपनी का कमाल, अब AI की मदद से आसान होगा फैक्ट चेकिंग का काम
Writesonic के CEO समनयू गर्ग ने इस बारे में बताया, “हमने हमेशा से ही हमारे यूजर्स को AI की मदद से उनके काम आसान बनाने का मौका दिया है और इसी मिशन पर काम कर रहे हैं। Audiosonic के साथ अब कंटेंट को अब आवाज में बदलने की सुविधा प्रदान कर रहे हैं, और यह बेहद आसान है।”
Audiosonic का AI टेक्स्ट-टू-साउंड (TTS) टूल ऑडियो को अलग-अलग तरह से इस्तेमाल करने का विकल्प देता है। इसके इस्तेमाल करते हुए उन लोगों की मदद भी की जा सकती है, जिन्हें देखने और पढ़ने में दिक्कत होती है। शिक्षा के क्षेत्र में, यह ई-लर्निंग को और भी मजेदार बनाता है क्योंकि यह डिजिटल डॉक्यूमेंट्स के लिए ऑडियो का विकल्प देता है। ऑडियोबुक्स रिकॉर्ड करने से लेकर IVR टूल्स तक में इसकी मदद ली जा सकती है।
देसी कंपनी की ChatGPT की सीधी टक्कर, ले आई ‘मेड इन इंडिया’ AI चैटबॉट
ऐसे हैं नए AI ऑडियो टूल के फीचर्स
यूजर्स केवल एक क्लिक से ही लिखे हुए कंटेंट को ऑडियो में बदल सकते हैं। इस टूल से तैयार किए गए ऑडियो कंटेंट के लिए 20 से ज्यादा अलग-अलग आवाजों में से चुनने का विकल्प मिलता है। Audiosonic टूल में मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट दिया गया है और फ्री ट्रायल के साथ 10 मिनट का फ्री ऑडियो जेनरेट करने का विकल्प भी दिया जा रहा है।
#Indian #Software #company #Writesonic #Introduces #Voice #Generation #tool #Audiosonic #Tech #news #hindi