India vs Nepal Asia Cup 2023 LIVE: एशिया कप 2023 का 5वां मैच पल्लेकेले स्टेडियम में भारत और नेपाल के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। नेपाल की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी। भारत और नेपाल के बीच पहली बार इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमों में एक-एक बदलाव देखने को मिला है।
India vs Nepal Asia Cup 2023 Match LIVE Scorecard
India vs Nepal live score asia cup 2023
2:40 PM: जैसे ही टॉस हुआ तो बारिश ने भी दस्तक दे दी। मैच प्रेजेंटर छातों के साथ नजर आए, जबकि पिच को भी कवर किया गया है।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज
नेपाल (प्लेइंग इलेवन): कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पुडेल (कप्तान), भीम शर्की, सोमपाल कामी, गुलसन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, संदीप लामिछाने, करण केसी, ललित राजबंशी
2:31 PM: भारत ने नेपाल के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। भारत और नेपाल दोनों ही टीमें एक-एक बदलाव के साथ उतरी हैं।
2:10 PM: भारतीय टीम अपने गेंदबाजी क्रम को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले पर्याप्त मौका देना चाहेगी।
1:40 PM: नेपाल को हराकर अगर आज भारत सुपर-4 में पहुंचता है तो, 10 सितंबर को एक बार फिर फैंस को इंडिया वर्सेस पाकिस्तान की जंग देखने को मिल सकती है।
IND vs NEP Weather Update: इंडिया वर्सेस नेपाल मैच पर भी बारिश का काला साया, देखें लेटेस्ट वेदर रिपोर्ट
1:10 PM: india vs nepal weather: इंडिया वर्सेस नेपाल मैच पर भी बारिश का तगड़ा साया है। पल्लेकेले में आज 89 प्रतिशत बारिश होने के चांस है।
12:45 PM: IND vs NEP Playing XI भारतीय प्लेइंग इलेवन में आज एकमात्र बदलाव जसप्रीत बुमराह के रूप में होगा। बुमराह अपने पहले बच्चे के लिए स्वदेश लौट चुके हैं। उनकी जगह मोहम्मद शमी ले सकते हैं। बुमराह सुपर-4 के मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे।
12:20 PM: इंडिया वर्सेस नेपाल मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा, जबकि इस मैच का टॉस आधे घंटे पहले ढाई बजे होगा।
12:00 PM: भारत ने अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला था जो बारिश के भेंट चढ़ा। टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रनों पर ढेर हो गई थी। भारतीय टॉप ऑर्डर ने बुरी तरह निराश किया था।
11:45 AM: नेपाल को अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों 238 रनों की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। भारत के खिलाफ नेपाल अपने प्रदर्शन को सुधारने के इरादे से उतरेगा।
इंडिया वर्सेस नेपाल मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और नेपाल के मैच के दौरान बारिश होने की 89 प्रतिशत संभावना है। शाम सात बजे के बाद बारिश के हल्के होने का पूर्वानमान है। अगर मौसम कुछ घंटे साफ रहा तो फैंस को 20-20 ओवर का मुकाबला भी देखने को मिल सकता है। दूसरी ओर, बारिश के विलने बनने की सूरत में भारत और नेपाल को अंक बांटने पड़ेंगे। ऐसे में भारत के दो अंक हो जाएंगे और टीम सुपर-4 का टिकट हासिल कर लेगी। हालांकि, नेपाल की टीम ने कोई बड़ा उलटफेर कर दिया तो टीम इंडिया का टूर्नामेंट से बोरिया बिस्तर बंध जाएगा।11:30 AM: इंडिया वर्सेस नेपाल संभावित प्लेइंग XI-
इंडिया प्लेइंग 11 वर्सेस नेपाल- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
नेपाल प्लेइंग 11 वर्सेस इंडिया- कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), आरिफ शेख, सोमपाल कामी, गुलसन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, संदीप लामिछाने, करण छेत्री, ललित राजबंशी
11:25 AM भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा।
11:20 AM नेपाल का स्क्वॉड: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर) आरिफ शेख, सोमपाल कामी, गुलसन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, संदीप लामिछाने, करण केसी, ललित राजबंशी, भीम शर्की, अर्जुन सौद, मौसम ढकाल, किशोर महतो, संदीप जोरा, प्रातिस जीसी।
#India #Nepal #Asia #Cup #Live #Cricket #Score #IND #NEP #Asia #Cup #Match #Live #updates #Hindi