
इंडिया गठबंधन की बैठक में मुंबई जाने से पहले पटना एयरपोर्ट पर लालू प्रसाद या()दव ने प्रधानमंत्री को लेकर विवादास्पद बयान दिया था। (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखे जाने के बाद इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्ल्युसिव एलायंस (I.N.D.I. Alliance) ने जब इंडिया-भारत विवाद को हवा दी तो पूरे देश में सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें आने लगीं। इंडिया गठबंधन के नेताओं ने आरोप लगाया कि उन्होंने अपने गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ कर लिया है, इसलिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) को अब इस नाम से ही चिढ़ हो रही है। भाजपा-विरोधी इस गठबंधन के नेताओं ने बिहार से पश्चिम बंगाल तक और मुंबई से दिल्ली तक एक स्वर में कहा कि इंडिया और भारत एक हैं। सोशल मीडिया पर इसी बहस के क्रम में राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, देश के पूर्व रेल मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लालू कह रहे हैं कि इंडिया और भारत अलग-अलग हैं। उन्होंने दिल्ली को इंडिया और पटना को भारत कहा। वह वीडियो एक इंटरव्यू के दौरान का है और काफी पुराना है।
जानिए किस बात पर किस अंदाज में बोले
भारत और इंडिया को लेकर ताजा विवाद के दरम्यान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा लालू का बयान काफी पुराना है। उस जमाने में यह वीडियो कैमरे से रिकॉर्ड किया गया था। इस वीडियो में लालू यादव दातून कर रहे हैं। वीडियो उस समय पटना के लालू आवास का है। जब उनसे पूछा गया कि दातून से ही हमेशा दांतों की सफाई करते हैं या ब्रश का भी इस्तेमाल कभी करते हैं। लालू बताते हैं कि दिल्ली जाने पर ब्रश करना पड़ता है, क्योंकि वहां दातून नहीं मिल पाता है। उन्होंने आगे खुद बताया- “दिल्ली तो इंडिया है न! वहां नहीं मिलता है। इ (पटना) भारत है। भारत में (दातून) मिल जाता है। इंडिया में नहीं मिलता है।”
फिलहाल, जदयू-राजद का क्या है मानना
लालू प्रसाद अपने पुराने वीडियो में भले ही इंडिया और भारत को अलग बता रहे और दोनों की परिभाषा बताते हुए विदेशी और देसी संस्कृति की बात कर रहे हों, लेकिन ताजा विवाद में उनकी पार्टी राजद और महागठबंधन सरकार में मुख्यमंत्री देने वाली पार्टी जदयू ने कमान संभाल रखी है दोनों को एक बताने की। दोनों दलों के नेता इंडिया और भारत को अलग बताने पर भाजपा को घेर रहे हैं। इन नेताओं के बयान लगातार आ रहे हैं।
इंडिया बनाम भारत पर महागठबंधन-भाजपा के बीच जंग
#India #Bharat #इडय #और #भरत #अलग #लल #क #वडय #वयरल #पढ #नए #ववद #क #बच #Rjd #अधयकष #क #परन #बयन #India #News #Rjd #Party #Chief #Lalu #Yadav #Viral #Video #Difference #India #Bharat #India #Bharat #News