0

India Vs Bharat:संविधान सभा की इस बैठक में मिला देश को नाम, इंडिया-भारत से संयुक्त राज्य भारत तक के आए सुझाव – India Vs Bharat Debate In Constituent Assembly And Suggestions For Country’s Name

Share

India vs Bharat Debate in Constituent Assembly and suggestions for country's name

संविधान सभा में देश के नामकरण पर बहस
– फोटो : AMAR UJALA

विस्तार


‘कुछ नाम बस नाम रह जाते हैं, कुछ नाम इतिहास के पन्नों पर आ जाते हैं।’ इस लाइन के आज के समय में कई मायने हैं। देश के नाम में ‘इंडिया’ के बजाय ‘भारत’ लिखने की शुरुआत हो चुकी है। पहले जी20 के निमंत्रण पत्र में ‘प्रेजिडेंट ऑफ भारत’ लिखा गया तो बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंडोनेशिया दौरे के कार्यक्रम में ‘प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत’ का उल्लेख हुआ। 

अब जब चर्चा हो रही है कि क्या आधिकारिक रूप से देश का नाम भारत हो जाएगा ऐसे में देश का संविधान लिखने वाली सभा की एक बहस का भी जिक्र हो रहा है। लिहाजा सवाल उठते हैं कि संविधान सभा ने देश के नाम को लेकर क्या कहा था? आखिर नाम को लेकर संविधान सभा की पूरी बहस क्या थी? भारत या इंडिया किसके पक्ष में थे सदस्य? फिर इंडिया नाम को तवज्जों कैसे मिली? 

constituent assembly debate on india name

#India #Bharatसवधन #सभ #क #इस #बठक #म #मल #दश #क #नम #इडयभरत #स #सयकत #रजय #भरत #तक #क #आए #सझव #India #Bharat #Debate #Constituent #Assembly #Suggestions #Countrys