0

India-uk Relation:pm मोदी ने की किंग चार्ल्स-iii से फोन पर बात, जैव विविधता समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा – Pm Narendra Modi Had A Telephonic Conversation With King Charles Iii Of Uk

Share

Narendra Modi, King Charles-III

Narendra Modi, King Charles-III
– फोटो : Amar Ujala

ख़बर सुनें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से कहा कि इस दौरान जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता का संरक्षण और उर्जा संक्रमण के वित्त पोषण के लिए संसाधनों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके साथ भारत की जी-20 अध्यक्षता और मिशन ‘लाइफ’ पर भी बात हुई। 

पीएमओ ने कहा, दोनों नेताओं ने राष्ट्रमंडल देशों और इसके कामकाज को मजबूत करने के तरीकों पर विचारों का आदान प्रदान किया। उन्होंने दोनों देशों के बीच एक जीवंत पुलस के रूप में कार्य करने और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में ब्रिटेन में भारतीय समुदाय की भूमिका की भी सराहना की। 

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से कहा कि इस दौरान जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता का संरक्षण और उर्जा संक्रमण के वित्त पोषण के लिए संसाधनों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके साथ भारत की जी-20 अध्यक्षता और मिशन ‘लाइफ’ पर भी बात हुई। 

पीएमओ ने कहा, दोनों नेताओं ने राष्ट्रमंडल देशों और इसके कामकाज को मजबूत करने के तरीकों पर विचारों का आदान प्रदान किया। उन्होंने दोनों देशों के बीच एक जीवंत पुलस के रूप में कार्य करने और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में ब्रिटेन में भारतीय समुदाय की भूमिका की भी सराहना की। 


#Indiauk #Relationpm #मद #न #क #कग #चरलसiii #स #फन #पर #बत #जव #ववधत #समत #इन #मदद #पर #हई #चरच #Narendra #Modi #Telephonic #Conversation #King #Charles #Iii