भारत ने श्रीलंका को तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 4 विकेट से हरा दिया है। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम ने सीरीज भले ही अपने नाम कर लिया हो लेकिन श्रीलंका ने इस दौरे पर जो जीतने का जज्बा दिखाया है वो काबिले तारीफ है। ईडन गार्डन्स में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंका ने भारत को छोटा लक्ष्य ही दिया था, लेकिन जिस तरह श्रीलंकाई गेंदबाजों ने भारत को मैच जीतने के लिए संघर्ष करवाया, वह दिखाता है कि टीम के पास बड़ी टीमों को हराने का दम है, वहीं भारत को अपने अप्रोच में बदलाव करना होगा। क्योंकि मजबूत टीम के साथ खेलने के बावजूद टीम अपना दबदबा नहीं दिखा सकी है।
कुलदीप यादव (51/3) और मोहम्मद सिराज (30/3) की शानदार गेंदबाजी के बाद लोकेश राहुल (64 नाबाद) के धैर्यवान अर्द्धशतक की बदौलत भारत ने श्रीलंका को दूसरे मैच में चार विकेट से हराया। श्रीलंका ने भारत के सामने 216 रन का लक्ष्य रखा, जिसे भारत ने 43.2 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। यहां हम आपको भारत की जीत के 4 कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं।
कुलदीप का शानदार कमबैक
चोटिल युजवेंद्र चहल की जगह खेलने उतरे कुलदीप यादव को श्रीलंका के बल्लेबाजों को खेलने में काफी दिक्कत आई। चहल ने श्रीलंका के मध्यक्रम को धराशायी कर दिया। कुलदीप ने श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को भी पवेलियन भेजा, जोकि इस दौरे पर काफी शानदार फॉर्म में हैं। इसके अलावा उन्होंने असालंका और कुसल मेंडिस को भी आउट किया।
सिराज और उमरान की घातक गेंदबाजी
मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका को पहला झटका दिया था। उन्होंने अविष्का फर्नाडो को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद उन्होंने श्रीलंका की पारी का आखिरी ओवर डाला, जिसमें उन्होंने दो विकेट झटककर श्रीलंका की पारी का अंत किया। वहीं उमरान मलिक का शानदार प्रदर्शन इस मैच में भी जारी है। इस साल उमरान ने जितने भी मैच खेले हैं, उनमें दो या उससे अधिक विकेट चटकाए हैं। मलिक ने हसरंगा और करुणारत्ने को आउट किया। इन दोनों तेज गेंदबाजों ने मिलकर कुल 5 विकेट चटकाए।
IND vs SL : ईडन गार्डन्स में जीत के साथ भारत ने सीरीज पर किया कब्जा, दूसरे वनडे में श्रीलंका को 4 विकेट से
राहुल और हार्दिक की सूझबूझ भरी पारी
भारत ने श्रीलंका द्वारा मिले 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन जल्द ही टीम ने कुछ ओवरों के अंदर तीन विकेट गंवा दिए। हालांकि श्रेयस अय्यर ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वह भी आउट हो गए। इसके बाद हार्दिक और राहुल ने पारी को संभालते हुए धैर्य भी दिखाया और पांचवें विकेट के लिए 119 गेंद में 75 रन की साझेदारी करके टीम को जीत के करीब पहुंचाया। हार्दिक 53 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए, जबकि राहुल 103 गेंद में 64 रन बनाकर नाबाद रहे।
राहुल की धैर्य वाली पारी
केएल राहुल ने इस मैच में दिखा दिया है कि वह लंबी रेस के घोड़े क्यों हैं। पहले मैच में अच्छी शुरुआत के बाद वह लूज शॉट खेलकर बोल्ड हो गए थे, लेकिन इस मैच में वह एक छोर पर टिके रहे और विकेट गिरने के बावजूद संयम से बल्लेबाजी करते नजर आए। उन्होंने 93 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा किया।
#India #unassailable #lead #ODI #series #Sri #Lanka #reasons #Indian #cricket #team #win