0

India-israel Relations:इस्राइल के राजदूत बोले- अदाणी को हाइफा पोर्ट मिलने से मजबूत होंगे दोनों देशों के संबंध – Israel Ambassador Said- Adani Getting Haifa Port Will Strengthen Relations Between The Two Countries

Share

India-Israel relations- Israel ambassador to India Naor Gilon

India-Israel relations- Israel ambassador to India Naor Gilon
– फोटो : Agency

विस्तार

इस्राइल का दूसरा सबसे बड़ा मालवाहक जहाजों वाला बंदरगाह हाइफा को अदाणी ग्रुप ने अधिग्रहित कर लिया। इसे लेकर भारत में इस्राइल के राजदूत निओर गिलन कहते हैं कि यह दो देशों के बीच मजबूत भरोसा ही है, सिर्फ अदाणी ही नहीं बल्कि भारत के 80 से ज्यादा कंपनियों के साथ इस्राइल के व्यापारिक समझौते हो रहे हैं। दोनों देशों के बीच मजबूत हो रहे रिश्ते इस बात के गवाह हैं कि भारत और इस्राइल न सिर्फ दोनों देशों के विकास के लिए अच्छे साझेदार हैं, बल्कि एक अच्छे दोस्त के तौर पर भी कदम से कदम मिला रहे हैं। निओर गिलान बुधवार को भारत और इस्राइल के डिप्लोमेटिक रिश्तों के तीस साल पूरे होने पर मीडिया से मुखातिब थे। इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच मजबूत साझेदारी पर चर्चा की।

अदाणी समूह को कई और प्रोजेक्ट्स में भी भागीदारी

भारत में इस्राइल के राजदूत निओर गिलन ने अमर उजाला डॉट कॉम से बात करते हुए कहा कि हाइफा बंदरगाह को अदाणी की ओर से अधिग्रहित किए जाने को इस्राइल, भारत और इस्राइल के बीच एक मजबूत भरोसे के तौर पर देखता है। वह कहते हैं कि अदाणी ग्रुप के पास बंदरगाह चलाने की क्षमता भी है, और वह इस व्यापार में भी हैं। राजदूत कहते हैं कि उनका यह बंदरगाह व्यापारिक नजरिए और दृष्टिकोण से इस पूरे क्षेत्र का बड़ा ट्रेड सेंटर है। वह कहते हैं कि अदाणी ग्रुप इस्राइल के कई स्ट्रेटिजिक प्रोजेक्ट में देखभाल करने और भागीदारी की तैयारी में है। उनका कहना हैं कि सिर्फ अदाणी ही नहीं बल्कि देश के और भी कई बड़े व्यापारिक समूह और कंपनियां इस्राइल में अपने व्यवसाय को दोनों देशों के बीच बेहतर माहौल और साझेदारी को आगे बढ़ा रहे हैं। इस्राइल में टाटा समेत करीब 80 से ज्यादा कंपनियों और व्यापारिक उद्यमियों की भागीदारी बनी हुई है।

इस दौरान भारत में इस्राइल के राजदूत ने दोनों देशों के बीच लगातार बढ़ रहे व्यापारिक समझौतों के साथ-साथ दोस्ती को आगे मजबूत रिश्तों पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि दोनों देश मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। वह कहते हैं कि इस तरह के व्यापारिक समझौते से दोनों देशों को न सिर्फ फायदा होगा, बल्कि व्यापारिक निवेश को बढ़ावा भी मिलेगा। भारत और इस्राइल के डिप्लोमेटिक रिश्तों के तीस साल पूरे होने पर राजदूत गिलन कहते हैं कि जल्द ही इस्राइल के विदेश मंत्री भारत दौरे पर आने वाले हैं। वह कहते हैं कि इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भारत कब आएंगे इसकी तारीख तो नहीं तय है। लेकिन इस दिशा में काम किया जा रहा है।




#Indiaisrael #Relationsइसरइल #क #रजदत #बल #अदण #क #हइफ #परट #मलन #स #मजबत #हग #दन #दश #क #सबध #Israel #Ambassador #Adani #Haifa #Port #Strengthen #Relations #Countries