
भारत बनाम श्रीलंका
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा ने दासुन शनाका के खिलाफ मांकडिंग की अपील वापस ले ली। इसके बाद से रोहित शर्मा लगाचार चर्चा में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान के इस फैसले की जमकर तारीफ हो रही है। हालांकि, रोहित के अपील वापस लेने से यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या वह मांकडिंग के खिलाफ हैं। मैच के बाद भारतीय कप्तान ने बताया कि उन्होंने शनाका के खिलाफ अपील वापस क्यों ली थी।
मैच के बाद जब रोहित से आखिरी ओवर में हुए ड्रामे के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा “मुझे पता नहीं था कि शमी ने यह किया है और अंपायर के पास अपील भी की है, लेकिन वह 98 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इस मैच में उन्होंने शानदार खेल दिखाया। हम उन्हें इस तरीके से आउट नहीं कर सकते। हम उनका विकेट उस तरीके से लेना चाहते थे जैसा हमनें सोचा था, लेकिन यह वह तरीका नहीं था, जिससे हम उनका विकेट लेना चाहते थे। उन्होंने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की और हम इसका श्रेय उनसे नहीं छीन सकते।”
Captain @ImRo45 explains why he withdrew the run-out appeal at non striker’s end involving Dasun Shanaka.#INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/ALMUUhYPE1
— BCCI (@BCCI) January 10, 2023
#Ind #Sl98 #रन #पर #खल #रह #शनक #मकडग #स #हए #थ #आउट #फर #रहत #न #कय #वपस #ल #अपल #कपतन #न #बतई #वजह #Indian #Captain #Rohit #Sharma #Reveals #Reason #Withdrawing #Mankading #Appeal #Dasun #Shanaka