0

Ind Vs Sl Odi:राहुल ने वनडे करियर का सबसे धीमा अर्धशतक जड़ा, कुलदीप ने लगाया ‘दोहरा शतक’, जानें सभी रिकॉर्ड्स – Ind Vs Sl 2nd Odi: Kl Rahul Slowest Fifty Of Odi Career, Kuldeep Yadav 200 International Wickets, All Records

Share

कुलदीप यादव और केएल राहुल

कुलदीप यादव और केएल राहुल
– फोटो : BCCI

विस्तार

भारत ने श्रीलंका को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए दूसरे वनडे में चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब तीसरा मुकाबला 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 39.4 ओवर में 215 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने एक वक्त 86 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे।

कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने मिलकर टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला और जीत की नींव रखी। हार्दिक और राहुल के बीच पांचवें विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी हुई। हार्दिक 53 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन राहुल ने अक्षर और फिर कुलदीप के साथ साझेदारियां कर टीम इंडिया को जीत दिलाई।


#Ind #Odiरहल #न #वनड #करयर #क #सबस #धम #अरधशतक #जड #कलदप #न #लगय #दहर #शतक #जन #सभ #रकरडस #Ind #2nd #Odi #Rahul #Slowest #Fifty #Odi #Career #Kuldeep #Yadav #International #Wickets #Records