06:36 PM, 05-Jan-2023
IND vs SL t20 Live: दोनों टीमों की प्लेइंग 11
श्रीलंका: पथूम निसांका, कुशल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डीसिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दसून शनाका (कप्तान), वनिंदू हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, कसुन राजिता, दिलशान मदुशंका।
भारत: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
06:31 PM, 05-Jan-2023
IND vs SL t20 Live: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में टीम इंडिया दो बदलाव के साथ उतरी है। चोटिल संजू सैमसन की जगह राहुल त्रिपाठी को मौका दिया गया है। वहीं, अर्शदीप सिंह फिट होकर टीम में वापस आ गए हैं। उन्हें हर्षल पटेल की जगह टीम इंडिया में शामिल किया गया है।
06:27 PM, 05-Jan-2023
IND vs SL t20 Live: राहुल त्रिपाठी का डेब्यू
इस मैच में राहुल त्रिपाठी ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया है। मैच से पहले बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने उन्हें टीम इंडिया की कैप दी। राहुल त्रिपाठी को संजू सैमसन की जगह टीम इंडिया में मौका मिला है। सैमसन पहले मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे और वह टी20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं।
Congratulations to Rahul Tripathi who is all set to make his T20I debut for #TeamIndia 🇮🇳👏#INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/VX1y83nOsD
— BCCI (@BCCI) January 5, 2023
05:45 PM, 05-Jan-2023
IND vs SL t20 Live: स्टेडियम पहुंची टीम इंडिया
दूसरे टी20 मैच के लिए भारतीय टीम पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहुंच चुकी है। मैच से पहले कप्तान हार्दिक और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी पूरी तरह फिट और खुश नजर आए। टीम इंडिया लगातार दूसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।
#TeamIndia have arrived at the stadium for the second T20I against Sri Lanka.#INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/8if6o0uBN7
— BCCI (@BCCI) January 5, 2023
05:10 PM, 05-Jan-2023
IND vs SL 2nd t20 Live: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, राहुल त्रिपाठी का डेब्यू, विक्रम राठौर ने दी कैप
नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में है। तीन मैच की सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने दो रन से अपने नाम किया था। अब हार्दिक की कप्तानी वाली टीम दूसरा मैच भी जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। चोट की वजह से संजू सैमसन यह मुकाबला नहीं खेलेंगे। वह पूरी टी20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह राहुल त्रिपाठी को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है।
#Ind #2nd #T20 #Liveभरत #न #टस #जतकर #गदबज #चन #रहल #तरपठ #क #डबय #वकरम #रठर #न #द #कप #Ind #2nd #T20 #Live #Score #Today #Match #India #Bangladesh #Cricket #Scorecard #News #Updates #Hindi