0

Ind Vs Sl 1st T20 Live:श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, शुभमन गिल और शिवम मावी का टी20 डेब्यू – Ind Vs Sl 1st T20 Live Score: India Vs Sri Lanka Today T20 Match Scorecard Result News Updates In Hindi

Share

06:32 PM, 03-Jan-2023

IND vs SL 1st t20 Live: श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

06:20 PM, 03-Jan-2023

IND vs SL 1st t20 Live: शिवम मावी और गिल का डेब्यू

इस मैच में शुभमन गिल और शिवम मावी का खेलना तय है। मैच से दोनों खिलाड़ियों को भारतीय टी20 टीम की कैप दी गई। मावी पहली बार भारत के लिए खेलेंगे, जबकि शुभमन गिल इससे पहले टेस्ट और वनडे में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखा चुके हैं।

05:43 PM, 03-Jan-2023

IND vs SL 1st t20 Live: शिवम मावी को याद आए अंडर-19 के दिन

भारतीय तेज गेंदबाज शिवम मावी को इस सीरीज में टीम इंडिया में शामिल किया गया है। इसके बाद उन्होंने अंडर-19 क्रिकेट के दिन याद किए। अंडर-19 क्रिकेट में मावी की टीम ने कमाल किया था। अब मावी देश की सीनियर टीम के लिए वह कमाल करना चाहते हैं।

 

04:38 PM, 03-Jan-2023

IND vs SL 1st t20 Live: श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, शुभमन गिल और शिवम मावी का टी20 डेब्यू

नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में है। तीन मैच की सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर भारतीय टीम विजयी आगाज करने की कोशिश करेगी। इस सीरीज में हार्दिक पांड्या को भारत का कप्तान बनाया गया है, जबकि सूर्यकुमार यादव को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और लोकेश राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया गया है। ऐसे में टीम इंडिया का नई ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान में उतरना तय है। 

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी फिट हो चुके हैं और श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे। हालांकि, टी20 टीम में उन्हें शामिल नहीं किया गया है। इसके बावजूद बुमराह भारतीय टीम के साथ अभ्यास करते दिख सकते हैं।


#Ind #1st #T20 #Liveशरलक #न #टस #जतकर #गदबज #चन #शभमन #गल #और #शवम #मव #क #ट20 #डबय #Ind #1st #T20 #Live #Score #India #Sri #Lanka #Today #T20 #Match #Scorecard #Result #News #Updates #Hindi