0

Ind Vs Esp Hockey Live:स्पेन के खिलाफ हॉकी विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगा भारत, थोड़ी देर में शुरू होगा मैच – Ind Vs Esp Hockey Live Score India Vs Spain Hockey Men’s World Cup Match 2023 At Rourkela News In Hindi

Share

06:28 PM, 13-Jan-2023

IND vs ESP Hockey Live: दोनों टीमें

भारत: पीआर श्रीजेश, कृष्णा पाठक, जरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), वरुण कुमार, अमित रोहिदास (उपकप्तान), नीलम संजीप सेस, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंह मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, सुखजीत सिंह।

स्पेन: एंड्रियास रफी, एलेजांद्रो अलोंसो, सीजर क्यूरील, ज़ावी गिस्पर्ट, बोर्जा लाकाले, अलवारो इग्लेसियस, इग्नासियो रोड्रिग्ज, एनरिक गोंजालेज, जेरार्ड क्लैप्स, एंड्रियास रफी, जोर्डी बोनास्त्रे, जोकिन मेनिनी, मारियो गारिन (जीके), मार्क रेने, मार्क मिरालेस (कप्तान) , पेपे कुनील, मार्क रिकसेन्स, पाउ कुनील, मार्क विजकैनो।

06:18 PM, 13-Jan-2023

IND vs ESP Hockey Live: स्पेन के खिलाफ हॉकी विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगा भारत, थोड़ी देर में शुरू होगा मैच

नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। ओडिशा में चल रहे हॉकी विश्व कप में भारत का पहला मुकाबला स्पेन से थोड़ी देर में शुरू होगा। भारत और स्पेन के बीच यह मैच राउरकेला के नए बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। पूल डी में टीम इंडिया जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। ग्रुप में इन दो टीमों के अलावा इंग्लैंड और वेल्स भी है।


#Ind #Esp #Hockey #Liveसपन #क #खलफ #हक #वशव #कप #अभयन #क #शरआत #करग #भरत #थड #दर #म #शर #हग #मच #Ind #Esp #Hockey #Live #Score #India #Spain #Hockey #Mens #World #Cup #Match #Rourkela #News #Hindi