
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार (18 मार्च) को विशाखापट्टनम में तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में छठी वनडे सीरीज जीतने का मौका रहेगा। भारतीय टीम ने इससे पहले मेहमान टीम के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज 2020 में जीती थी। इस तीन मैचों की सीरीज को भारत ने 2-1 से जीती था।
भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस दूसरे वनडे के जरिये टीम में वापसी करेंगे। वह पारिवारिक कारणों के चलते पहले वनडे में नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह हार्दिक पंड्या ने कप्तानी की थी। हार्दिक ने पहली बार वनडे में कप्तानी की थी और टीम को इस प्रारूप में जीत दिलाई। हार्दिक ने इस मैच में 25 रन बनाए थे और एक विकेट भी हासिल किया था।
#Ind #Aus #Playing #11रहत #क #वपस #पर #कन #हग #बहर #उमरन #क #मल #सकत #ह #मक #जन #सभवत #पलइग11 #Ind #Aus #2nd #Odi #Dream11 #Playing #Prediction #Captain #Vicecaptain #News #Updates #Hindi