Stocks to Buy: शेयर बाजार में आज गिरावट का रुख है। शुरुअती कारोबार में ही सेंसेक्स 310 अंक टूटकर 61000 के नीचे आ गया है। वहीं, निफ्टी भी 95 अंकों के नुकसान के साथ 18136 के स्तर पर था। इसके बावजूद कॉरपोरेट अपडेट्स के चलते कई कंपनियों के शेयर निवेश के नजरिए से बेहतर नजर आ रहे हैं. ऐसे ही 4 स्टॉक्स को ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने लॉन्ग टर्म के लिए अपने इन्वेस्टमेंट आइडिया में शामिल किया है।
यह भी पढ़ें: ₹360 तक जा सकता है इस नवरत्न कंपनी के शेयर का भाव, एक्सपर्ट्स बोले-तुरंत खरीदें, लॉन्ग टर्म में होगी तगड़ी कमाई
जैसे Coforge पर भी शेयरखान ने खरीदारी की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 4680 रुपये रखा है। आज इस स्टॉक में भी गिरावट नजर आ रही है। सुबह यह 3998.15 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। निवेशकों को आगे प्रति शेयर 682 रुपये का रिटर्न मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: ₹390 से ₹10.70 पर आया यह एनर्जी स्टॉक, 2023 में कर सकता है मालामाल
सन फार्मा को Sharekhan ने 1300 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है। अाज इसमें तेजी दिख रही है। सुबह 1.08 फीसद ऊपर 1020 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। ऐसे में निवेशकों को आगे प्रति शेयर 28 फीसद का रिटर्न मिल सकता है।
Coal India को लेकर Sharekhan बुलिश है और इस पर फर्म ने खरीदारी की सलाह दी है। शेयर खान ने कोल इंडिया का टारगेट प्राइस 280 रुपये रखा है। आज 2.23 फीसद की कमजोरी के साथ 218.95 रुपये पर कारोबार कर रहा था। ऐसे में निवेशकों को आगे प्रति शेयर 60 रुपये या 28 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
वहीं, एक अन्य स्टॉक Kotak Mahindra Bankपर ब्रोकरेज फर्म ने खरीदारी की सलाह दी है। कोटक महिंद्रा बैंक शेयर का टारगेट प्राइस 2250 रुपये है। आज शुरुआती कारोबार में शेयर दबाव में कारोबार कर रहा है। सुबह 10:18 बजे गिरावट के साथ 1830.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। का भाव 1,835 रुपये रहा। ऐसे में इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 420 रुपये का रिटर्न मिल सकता है।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है। ये लाइव हिन्दुस्तान के विचार नहीं हैं। निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
#good #stocks #strong #earnings #include #portfolio