0

IMDB top 10 most popular celebrity of India Alia Bhatt Jawan Star Shahrukh Khan Nayanthara Deepika Padukone

Share

ऐप पर पढ़ें

IMDb Top 10 Most Popular Celebrity: आईएमडीबी ने इस हफ्ते की ‘मोस्ट पॉपुलर सेलिब्रिटी’ की लिस्ट जारी कर दी है। बता दें, इस हफ्ते ‘जवान’ की रिलीज की वजह से शाहरुख खान सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। हर तरफ उन्हीं के चर्चे हैं। लेकिन, उन्होंने इस लिस्ट में टॉप नहीं किया है। फिर पहले नंबर पर कौन है? आइए जानते हैं आईएमडीबी की लिस्ट में नंबर वन पर जगह बनाने वाले सेलिब्रिटी के बारे में।

इस एक्ट्रेस ने दी SRK को मात

आईएमडीबी की ‘टॉप 10 मोस्ट पॉपुलर सेलिब्रिटी’ की लिस्ट में पहले नंबर पर एक्टर नहीं बल्कि एक्ट्रेस है। इस एक्ट्रेस का नाम आलिया भट्ट है। आलिया भट्ट ने न सिर्फ शाहरुख खान को पीछे छोड़ दिया है बल्कि दीपिका पादुकोण, रजनीकांत, सलमान खान, सनी देओल समेत कई  को भी मात दे दी है।

शाहरुख खान को मिला ये स्थान

‘मोस्ट पॉपुलर सेलिब्रिटी’ की लिस्ट में शाहरुख खान दूसरे नंबर पर है। वहीं ‘जवान’ में उनके साथ नजर आने वाली साउथ सुपरस्टार ‘नयनतारा’ तीसरे स्थान पर हैं। चौथे स्थान पर दीपिका पादुकोण का नाम सामने आया है। वहीं पांचवे स्थान पर तमन्ना भाटिया ने जगह बनाई है।

इस हिसाब से दी जाती है रैंकिंग

आईएमडीबी की ‘टॉप 10 मोस्ट पॉपुलर सेलिब्रिटी’ की लिस्ट में उन सेलेब्स का नाम शामिल किया जाता है जो पूरे हफ्ते आईएमडीबी पर टॉप पर बने रहते हैं और जिनके पेज पर पूर हफ्ते सबसे ज्यादा व्यूज आते हैं।

#IMDB #top #popular #celebrity #India #Alia #Bhatt #Jawan #Star #Shahrukh #Khan #Nayanthara #Deepika #Padukone