0

IMD Weather Update: Cold after snowfall in Auli Kedarnath Gangotri know weather forecast uttarakhand – Weather today in Hindi – Aaj ka mausam, mausam ki jankari, Temp today in Hindi

Share

ऐप पर पढ़ें

IMD Weather Update: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है। केदारनाथ, बदरीनाथ, औली सहित ऊंचाई वाले इलाकों ने सफेद बर्फ की चादर ओढ़ ली है। उत्तराखंड मौसम (Uttarakhand Weather) पर मौसम विभाग का बर्फबारी पर पूर्वानुमान भी है। 

मौसम के मिजाज के बाद औली और बद्रीनाथ में  इस साल की पहली बर्फबारी हुई है। आपको बता दें कि 24 घंटे से बद्रीनाथ समेत जोशीमठ में मौसम ने करवट बदल दी है जिसके बाद कल देर रात्रि को बद्रीनाथ और औली में हल्की बर्फबारी हुई है।  यह इस साल की पहली बर्फबारी है।

 

बद्रीनाथ के सिंहद्वार और उसके आसपास हल्की बर्फ जम चुकी है। औली में भी बर्फबारी का दौर रुक रुक कर जा रही है। केदारनाथ धाम में भी जमकर बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के बाद केदारघाटी में ठंड बढ़ गई है तो दूसरी ओर, गंगोत्री धाम में भी बर्फ बारी हुई है। मौसम विभाग ने 12 जनवरी से मौसम का मिजाज बदलने का पूर्वानुमान लगाया है।

आज का मौसम अपडेट

#IMD #Weather #Update #Cold #snowfall #Auli #Kedarnath #Gangotri #weather #forecast #uttarakhand #Weather #today #Hindi #Aaj #mausam #mausam #jankari #Temp #today #Hindi