0

IMD Rainfall Alert Weather Update 22 February Weather Report Forecast Thunderstorm Temperature Prediction Barish Hogi – Weather today in Hindi – Aaj ka mausam, mausam ki jankari, Temp today in Hindi

Share

IMD Rainfall Alert, Weather Update, 22 February Weather Report: राजधानी दिल्ली, यूपी, बिहार समेत उत्तर और मध्य भारत के कई राज्यों में तापमान पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ा है। फरवरी में ही गर्मी मार्च-अप्रैल वाला अहसास करवा रही है। लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि जब अभी ही इतनी गर्मी पड़ रही, तो आने वाला समय कैसा रहेगा। हालांकि, कुछ राज्यों में अब भी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने बताया है कि अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में आज और कल बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, उत्तर पश्चिम, पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, ओडिशा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 35-37 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया। नॉर्थवेस्ट, पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान तीन से पांच डिगी औसत से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगिलत-बाल्टिस्तान में पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश दर्ज की गई।

आने वाले दिनों में कितना रहेगा तापमान?

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव आने की संभावना नहीं है। उसेक बाद तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की जाएगी। देश के बाकी के हिस्सों में अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई ज्यादा बदलाव नहीं आएगा। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर पश्चिम, पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अगले पांच दिनों तक औसतम तापमान तीन से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक बना रहेगा।

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने बताया है कि अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 22 फरवरी को छिटपुट स्थानों में भारी बारिश होगी। सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 22 फरवरी को आंधी-तूफान आने की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर में कल भी बारिश जारी रह सकती है। IMD के अनुसार, एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देने वाला है, जिसकी वजह से पहाड़ी राज्यों के मौसम में बदलाव आएगा। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से जम्मू-कश्मीर, में 25-26 फरवरी, हिमाचल प्रदेश में 26 फरवरी को बारिश व आंधी-तूफान की संभावना है। 

दिल्ली में सुबह रिकॉर्ड किया गया घना कोहरा

दिल्ली और इसके निकटवर्ती इलाकों में बुधवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जो इस महीने में असामान्य बात है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट पालम वेधशाला में दृश्यता स्तर गिरकर 50 मीटर रह गया। अधिकारी ने कहा, ”हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं घना कोहरा देखा गया और बिहार एवं ओडिशा में हल्के से मध्यम कोहरा रहा।” ‘स्काईमेट वैदर’ में वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने कहा कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण पंजाब और हरियाणा के ऊपर चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र बना है। 

#IMD #Rainfall #Alert #Weather #Update #February #Weather #Report #Forecast #Thunderstorm #Temperature #Prediction #Barish #Hogi #Weather #today #Hindi #Aaj #mausam #mausam #jankari #Temp #today #Hindi