ऐप पर पढ़ें
IMD Rainfall Alert, UP Uttarakhand Rains, Weather Update: उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत उत्तर भारत के तमाम राज्यों में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है। इसके अलावा, मध्य, दक्षिण समेत देश के अन्य हिस्सों में भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर पश्चिम भारत में अगले 24 घंटे के बाद बारिश की गतिविधियां कम हो जाएंगी। वहीं, दक्षिण भारत के राज्यों में दो दिनों के बाद बारिश रुकेगी। हालांकि, मौसम विभाग का दावा है कि छह मई से उत्तर पश्चिम भारत में फिर से बारिश का दौर शुरू होने वाला है। ऐसे में यह साफ है कि बारिश से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। वहीं, पश्चिमी यूपी, उत्तराखंड में मंगलवार को भारी बारिश का अलर्ट है।
IMD के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत में अगले दो दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होगी। इसके बाद दो दिनों तक बारिश की गतिविधियां नहीं होंगी। वहीं, छह मई के बाद अगले दो से तीन दिनों तक फिर से बारिश शुरू हो जाएगी। उत्तराखंड में दो से चार मई के बीच ओले गिरेंगे। वहीं, तीन मई को तेज हवाएं चलने वाली हैं। हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में दो मई यानी कि आज भारी बारिश होने वाली है।
मध्य भारत की बात करें तो अगले दो दिनों तक बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट है। इसके बाद बारिश की गतिविधियां कम हो जाएंगी। पूर्वी मध्य प्रदेश में दो और तीन मई को ओले गिरेंगे। इसके अलावा, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में दो मई को ओलावृष्टि होगी। पूर्वी भारत की बात करें तो अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। गंगीय पश्चिम बंगाल में तीन मई को ओलावृष्टि होगी।
दक्षिण के राज्यों में तीन दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने वाला है। उसके बाद कमी आएगी। दक्षिण इंटीरियर कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल में दो मई को भारी से बहुत भारी बारिश होने जा रही है। इसेक अलाव, तटीय आंध्र प्रदेश में दो से चार मई के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होगी। तेलंगाना में दो मई को ओले गिरेंगे। नॉर्थईस्ट में अगले पांच दिनों तक बारिश से राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में 2 से पांच मई, असम और मेघालय में दो, तीन और पांच मई को भारी बरसात होने वाली है। पश्चिमी भारत में अगले पांच दिनों तक बारिश जारी रहेगी। मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में दो से चार मई के बीच ओले गिर सकते हैं।
#IMD #Rainfall #Alert #Weather #Update #Delhi #Uttarakhand #Rain #Weather #Forecast #Barish #Weather #today #Hindi #Aaj #mausam #mausam #jankari #Temp #today #Hindi