0

Hyderabad:कांग्रेस नेता के खिलाफ भैंस लेकर सड़कों पर उतरा यादव समुदाय, पार्टी मुख्यालय घेरने की दी धमकी – Hyderabad Yadav Community Protest Against Telangana Tpcc Chief Revanth Reddy After His Casteist Comment

Share

hyderabad yadav community protest against telangana tpcc chief revanth reddy after his casteist comment

हैदराबाद में प्रदर्शन करते प्रदर्शनकारी
– फोटो : ANI

विस्तार

तेलंगाना में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दरअसल रेवंत रेड्डी के खिलाफ राज्य का यादव समुदाय लामबंद होने की तैयारी कर रही है। रेवंत रेड्डी पर अपने एक बयान से यादव समुदाय के अपमान का आरोप लग रहा है। यादव समुदाय कांग्रेस नेता से माफी की मांग कर रहा है। 

यादव समाज माफी की मांग पर अड़ा

तेलंगाना के यादव समुदाय के लोगों ने गुरुवार को हैदराबाद के इंदिरा पार्क इलाके में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी, भैंस के साथ प्रदर्शन करने पहुंचे और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी से उनके बयान के लिए माफी की मांग की। एक प्रदर्शनकारी गड्डम श्रीनिवास यादव ने कहा कि ‘करीब 15 दिन पहले रेवंत रेड्डी ने यादव समाज का अपमान किया था…अगर वह माफी मांग लेते हैं तो बात यहीं खत्म हो जाएगी वरना हम दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय का घेराव करेंगे।’


#Hyderabadकगरस #नत #क #खलफ #भस #लकर #सडक #पर #उतर #यदव #समदय #परट #मखयलय #घरन #क #द #धमक #Hyderabad #Yadav #Community #Protest #Telangana #Tpcc #Chief #Revanth #Reddy #Casteist #Comment