0

Himachal Weather Heavy rain in Himachal Pradesh Darcha Shinkula Zanskar road closed due to snowfall yellow alert in till May 6

Share

ऐप पर पढ़ें

Himachal Pradesh Weather News: मैदानी क्षेत्रों में गर्मी ने दस्तक दे दी है लेकिन हिमाचल प्रदेश में लगातार चल रही बारिश और ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से मौसम सर्दीयों वाला ही बना हुआ है। मौसम के बदले मिजाज से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, लद्दाख की जांस्कर घाटी को जोड़ने वाला दारचा-शिंकुला-जांस्कर मार्ग ताजा बर्फबारी से बंद हो गया है। रुक-रुक हो रही बर्फबारी से कुल्लू और लाहौल की ऊंची चोटियां सफेद हो गई हैं। वहीं निचले इलाकों में बारिश का दौर जारी है। इससे आम लोगों के साथ पर्यटकों व बागवानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश के कई भागों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में 8 मई तक मौसम खराब रहने के संभावना है। 5 मई को प्रदेश में एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। 

मौसम विभाग ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों सहित निचले और मध्य ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर छह मई तक गरज के साथ छीटे पड़ने और आकाश में बिजली चमकने का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, राज्य के सभी 12 जिलों के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा जारी है।

     

विभाग ने बताया कि मंडी जिले के जोगिंदरनगर में सबसे अधिक 47 मिमी, मनाली में 24 मिमी, पच्छाद में 23 मिमी, सोलन में 11.2 मिमी तथा शिमला में 8 मिमी बारिश दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से राज्य में 17 सड़कें यातायात के लिए अवरूद्ध हैं। विभाग के मुताबिक, सोलन जिले में रुक-रुक कर हुई बारिश के बाद मंगलवार तड़के सबथू क्षेत्र के मंजू आरिया इलाके में पत्थर गिरने से एक घर क्षतिग्रस्त हो गया और एक व्यक्ति घायल हो गया।

     

वहीं, पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में शिमला जिले के कुमारसैन निवासी उमेश्वर के सतलुज नदी में डूबने की आशंका है। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

     

#Himachal #Weather #Heavy #rain #Himachal #Pradesh #Darcha #Shinkula #Zanskar #road #closed #due #snowfall #yellow #alert