0

Himachal Snowfall:हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, 276 सड़कें बंद, देखें तस्वीरें – Himachal Weather Update, Snowfall In Manali, Narkanda, Kinnaur, 276 Roads And 172 Transformers Closed

Share

मनाली, नारकंडा, खड़ापत्थर, कुफरी और किन्नौर में शनिवार को भी बर्फबारी का दौर जारी रहा। राजधानी शिमला में बादल छाए रहे। शनिवार शाम तक हिमाचल प्रदेश में 276 सड़कें और 172 बिजली ट्रांसफार्मर बंद रहे। शुक्रवार रात को राजधानी शिमला के जाखू सहित कुफरी में बर्फबारी हुई। प्रदेश में 17 जनवरी तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। 18 से फिर बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। बर्फबारी से प्रदेश में शीतलहर बढ़ गई है। बर्फबारी के कारण शिमला-ठियोग राष्ट्रीय राजमार्ग, ठियोग-रामपुर और ठियोग-रोहड़ू राजमार्ग दोपहर एक बजे तक  ठप रहा। शनिवार सुबह शिमला से रामपुर और रिकांगपिओ के लिए बसें वाया बसंतपुर चलाई गईं। 

कुल्लू और लाहौल घाटी में लगातार बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हो गया है। पर्यटन नगरी मनाली और बिजली महादेव में शनिवार को सीजन का पहला हिमपात हुआ। किन्नौर के छितकुल, रक्षम, सांगला, नाको, आसरंग, लिप्पा, नेसंग, कुन्नू चारंग, रूश्कलंग, नेंसग में ताजा बर्फबारी हुई है।  शनिवार को लाहौल-स्पीति में 177, कुल्लू में 42, शिमला में 30, मंडी में 17, किन्नौर में पांच, चंबा में तीन और कांगड़ा में दो सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। कुल्लू में 126, शिमला में 28, चंबा में 10 और मंडी में आठ बिजली ट्रांसफार्मर बंद रहे।

बर्फबारी (सेंटीमीटर में)

घेपन पीक    70

रोहतांग दर्रा    60

कुंजम दर्रा    55       

सोलंगनाला    25

मनाली    25     

नारकंडा    16 

भरमौर    10 

न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)

केलांग    – 7.2

कुकुमसेरी    – 6.3

कल्पा    – 2.6

नारकंडा     – 2.5 

कुफरी    – 0.8

मनाली    – 0.2      

शिमला    0.6

धर्मशाला    6.4

 मनाली में बर्फबारी के कारण दोपहर तक सभी संपर्क मार्ग अवरुद्ध रहे। हिडिंबा मंदिर, ओल्ड मनाली, भनारा, बुरुआ, मझाच, कोठी, कन्याल, वशिष्ठ, शेगली, रूमसू, रियाड़ा के लिए वाहन नहीं चल पाए। मनाली-कुल्लू वामतट मार्ग पर बस सेवा ठप हो गई है और राइट बैंक में भी सुबह 11:00 बजे तक बसें नहीं चल पाईं। उपमंडलाधिकारी मनाली डॉक्टर सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि दोपहर तक मनाली की कई सड़कों को बहाल कर दिया है। जबकि सड़कों से बर्फ हटाने का कार्य जारी है। वामतट मार्ग भी जल्द बस सेवा के लिए बहाल कर दिया जाएगा। 

सोलंगनाला से अटल टनल रोहतांग, जिभी, घियागी से जलोड़ी जोत, तोष गांव को जोड़ने वाला संपर्क, मणिकर्ण बरशैणी मार्ग, मनाली डिविजन के तहत आने वाली 18 सड़कें भी बाधित हैं। बंजार डिविजन के तहत आने वाली जिभी बाहू सड़क, घियागी सजवाड़ सड़, जिभी-सैंज सड़क, जिभी-तांदी सड़क, बाहू-बच्छूट सड़क, नगलाड़ी-शरची सड़क, थाटीबीड़-शेउली सड़क सहित कुल 13 सड़कें बाधित चल रही हैं। जबकि निरमंड ब्लॉक में नौ सड़कें बारिश व बर्फबारी के चलते बंद हैं।


#Himachal #Snowfallहमचल #क #ऊपर #कषतर #न #ओढ #बरफ #क #सफद #चदर #सडक #बद #दख #तसवर #Himachal #Weather #Update #Snowfall #Manali #Narkanda #Kinnaur #Roads #Transformers #Closed