0

Hemkund Sahib Yatra:हेमकुंड में मौसम खराब, ऑफलाइन और ऑनलाइन पंजीकरण पर 27 मई तक रोक – Hemkund Sahib Yatra 2023 Offline And Online Registration Banned Till May 27 Due To Bad Weather

Share

Hemkund Sahib Yatra 2023 offline and online registration banned till May 27 due to Bad weather

हेमकुंड साहिब
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए 27 मई तक ऑफलाइन और ऑनलाइन पंजीकरण पर रोक लगा दी गई है। मौसम खराब होने के कारण सरकार ने यह फैसला लिया है। हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए अब तक 62 हजार से अधिक यात्रियों ने पंजीकरण कराया है।

इस बार चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा शुरू होने के वक्त से लगातार मौसम खराब चल रहा है। आगामी दो-तीन दिन तक मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए सरकार ने हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए पंजीकरण रोक दिया है। हेमकुुंड साहिब की यात्रा 20 मई से शुरू हुई है। यात्रा से ठीक पहले हेमकुंड साहिब के पैदल मार्ग से बर्फ हटाई गई।

Uttarakhand Weather: पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश, कहीं राहत कहीं आफत, हेमकुंड साहिब की यात्रा रोकी, तस्वीरें

पांच दिन के भीतर हेमकुंड साहिब में 5600 से अधिक यात्रियों ने दर्शन किए। इससे पहले सरकार ने 25 मई तक केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण पर रोक लगाई थी। हालांकि बिना पंजीकरण आने वाले तीर्थयात्रियों के आफलाइन पंजीकरण की सुविधा दी जा रही थी। लेकिन अब 26 मई से केदारनाथ धाम करने वाले यात्री ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे।

#Hemkund #Sahib #Yatraहमकड #म #मसम #खरब #ऑफलइन #और #ऑनलइन #पजकरण #पर #मई #तक #रक #Hemkund #Sahib #Yatra #Offline #Online #Registration #Banned #Due #Bad #Weather