0

hdfc bank share may cross 1800 rupees lavel in upcoming month check new target price

Share

ऐप पर पढ़ें

साल 2022 में निफ्टी बैंक इंडेक्स के शेयरों में खूब तेजी देखने को मिली था। स्टॉक मार्केट से जुड़े एक्सपर्ट को भरोसा है कि बैंक के शेयरों में 2023 के दौरान भी तेजी देखने को मिलेगी। एक्सपर्ट्स का मानना है कि पीएसयू बैंक और कुछ प्राइवेट बैंक शेयर बाजार में DIIs और FIIs को अट्रैक्ट कर सकते हैं। प्राइवेट बैंकों में एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और HDFC Bank पर फोकस रहेगा। 

आईसीआईसीआई बैंक, HDFC Bank और एक्सिस बैंक में किस पर दांव लगाना फायदेमंद रहेगा? इस सवाल के जवाब में स्वास्तिक इंवेस्टमार्ट के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौर कहते हैं, “हम तीनो बैंको के लेकर बुलिश हैं। भारतीय बैंकिंग सेक्टर 2023 में भी काफी प्रॉमिसिंग दिख रहा है।” 

54 रुपये इश्यू प्राइस, 165 रुपये पर पहुंचा भाव, आज फिर लगा अपर सर्किट

1850 रुपये के लेवल तक जाएगा HDFC Bank का शेयर? 

HDFC Bank के प्रदर्शन को लेकर ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर की वाइस प्रेसीडेंट (टेक्निकल रिसर्च) वैशाली पारिख कहती हैं, “पिछले कुछ समय से HDFC Bank के शेयर 1570 रुपये से 1650 रुपये के जोन में बने हुए हैं। मौजूदा परिस्थितियां इशारा कर रही हैं कि आने वाले दिनों में इस बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिलेगी। रिस्क-रिवार्ड रेशियो भी फेवर कर रहा है। साथ चार्ट पैटर्न पर अच्छा नजर आ रहा है। ऐसे में HDFC Bank के शेयर 1850 रुपये के लेवल तक जा सकता है। जबकि स्टॉप लॉस 1550 रुपये है।”

इस प्राइवेट बैंक के निवेशकों के लिए पिछला 6 महीना अच्छा रहा है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में इस दौरान 16.43 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बता दें, HDFC Bank बैंक का 52 वीक हाई 1722.10 रुपये और 52 वीक लो 1271.60 रुपये है। 

यह भी पढ़ेंः खुल गया है 225 रुपये के प्राइस बैंड वाला आईपीओ, जानें ग्रे मार्केट का हाल 

#hdfc #bank #share #cross #rupees #lavel #upcoming #month #check #target #price