0

HDFC Bank Q3 result 2023 Net profit jumps above 18 percent NII up detail here – Business News India

Share

ऐप पर पढ़ें

देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक HDFC बैंक ने शनिवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 18.5 प्रतिशत बढ़कर 12,259.5 करोड़ रुपये रहा। HDFC बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,342.2 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।

HDFC बैंक ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कुल आय बढ़कर 51,207 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 40,651 करोड़ रुपये थी। HDFC बैंक की ग्रॉस एनपीए 30 दिसंबर, 2022 तक ग्रॉस एडवांस के मुकाबले 1.23 प्रतिशत पर स्थिर थी। नेट एनपीए 0.33 प्रतिशत रहा, जो दिसंबर 2021 के अंत में 0.37 प्रतिशत था।

31 दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही के लिए वित्तीय प्रावधान, आकस्मिकताएं 2,806.4 करोड़ रुपये थीं। एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,994 करोड़ रुपये था। बैंक ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी शुद्ध ब्याज आय 24.6 प्रतिशत बढ़कर 22,987.8 करोड़ रुपये हो गई।

#HDFC #Bank #result #Net #profit #jumps #percent #NII #detail #Business #News #India