टेक्नोलॉजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Tech) को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 4,096 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले टेक कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 19 पर्सेंट बढ़ गया है। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 3,442 करोड़ रुपये था।
26700 करोड़ रुपये का कंपनी का रेवेन्यू
दिसंबर 2022 तिमाही में नोएडा बेस्ड आईटी कंपनी का ऑपरेशंस से मिलने वाला रेवेन्यू 19.5 पर्सेंट बढ़कर 26,700 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि के दौरान एचसीएल टेक का रेवेन्यू 22,331 करोड़ रुपये था। HCL Tech के शेयर गुरुवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 1.68 पर्सेंट की तेजी के साथ 1072.50 रुपये पर बंद हुए। एक साल में एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 21 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट आई है।
यह भी पढ़ें- एक दिन में ही 40% गिर गया यह शेयर, कंपनी के फैसले का असर!
हर शेयर पर 10 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
एचसीएल टेक्नोलॉजीज के बोर्ड ने हर शेयर पर 10 रुपये का अंतरिम डिविडेंड मंजूर किया है। HCL Tech ने अपने रेवेन्यू और मार्जिन गाइडेंस बैंड को कम किया है। कंपनी का मानना है कि FY23 में कॉन्स्टैंट करेंसी में रेवेन्यू ग्रोथ 13.5-14 पर्सेंट रह सकती है। वहीं, EBIT मार्जिन 18-18.5 पर्सेंट रह सकता है। आईटी कंपनी ने दिसंबर 2022 को खत्म हुई तिमाही में 5,892 फ्रेशर्स को भर्ती किया है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का टोटल एंप्लॉयीज काउंट 222,270 रही। दिसंबर 2022 तिमाही के दौरान HCL Tech का एट्रिशन 21.7 पर्सेंट रहा, जो कि सितंबर तिमाही में 23.8 पर्सेंट था।
यह भी पढ़ें- कमाल का था ये IPO, लिस्टिंग के 2 साल बाद भी दे रहा तगड़ा मुनाफा
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।
#HCL #Tech #reported #crore #rupee #Profit #December #quarter #Business #News #India