0

Haryana Weather:आज से फिर सर्दी का प्रकोप, 22-23 को बारिश के आसार, तापमान शून्य तक जाने की आशंका – Weather Forecast In Haryana, Forecast Of Severe Cold In Upcoming Days

Share

जींद में छाया कोहरा।

जींद में छाया कोहरा।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद शनिवार को तापमान में एक बार फिर से गिरावट शुरू हो गई। इस सीजन में तीसरी बार सर्दी का प्रकोप शुरू हुआ है। 19 जनवरी तक सर्दी-कोहरे का असर रहेगा। 23-24 जनवरी को बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने संपूर्ण इलाके पर एक बार फिर से रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।     

 

मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि शनिवार से विंड पैटर्न में बदलाव हो गया है। हवाओं की दिशा उत्तरी पश्चिमी हो गई है। हरियाणा, एनसीआर, दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान 3 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है।

अधिकतम तापमान 12 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। रविवार को हरियाणा में सर्दी का असर बढ़ जाएगा। 15 से 19 जनवरी के दौरान कई जिलों में शून्य से माइनस में जा सकता है। 19 और 22 जनवरी को दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं। 22-23 जनवरी के दौरान प्रदेश में बारिश की संभावना बन रही है। 


#Haryana #Weatherआज #स #फर #सरद #क #परकप #क #बरश #क #आसर #तपमन #शनय #तक #जन #क #आशक #Weather #Forecast #Haryana #Forecast #Severe #Cold #Upcoming #Days