0

Happy makar sankranti 2023 Wishes in Hindi

Share

Happy Makar Sankranti Wishes: मकर संक्रांति का त्योहार हर साल 14 जनवरी को मनाया जाता है, लेकिन कुछ लोग इसे 15 जनवरी को भी सेलिब्रेट करते हैं। कई लोग इसे खिचड़ी के पर्व के नाम से भी जानते हैं। हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का बहुत खास महत्व होता है। संक्रांति के लिए कई दिनों पहले से तैयारियां शुरू कर दी जाती हैं।इस खास दिन पर कपड़े, तिल-गुड़ आदि दिए जाते हैं। इस दिन तिल और खिचड़ी की सामग्री भी दान की जाती है। इस खास दिन पर अपनों को खास अंदाज में इस दिन की शुभकामनाएं दें।

1) त्योहार नहीं होता है अपना पराया,

त्योहार वही जिसे सब ने मनाया,

तो मिला के गुड़ में तिल,

पतंग संग उड़ जाने दो दिल,

हैप्पी मकर संक्रांति,

आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामना।


2) तन में मस्ती, मन में उमंग,

चलो आकाश में डाले रंग,

हो जाये सब संग संग,

उड़ाए पतंग। हैप्पी मकर संक्रान्ति।

 

3) सब फ्रेंड को मिले सन्मति,

आज है मकर संक्राति,

स्वीट फ्रेंड उग गया दिनकर,

उड़ाए पतंग हम मिलकर,

आकाश हो पतंग से आता,

सुनाओ वो मेरा वो कटा।

हैप्पी मकर संक्रांति दोस्त


4) पूर्णिमा का ‘चांद, 

रंगों की ‘डोली’ चांद से,

उसकी चांदनी बोलीखुशियो से भरे आपकी,

झोलीमुबारक हो आप को रंग बिरंगी ‘पतंग वाली, मकर संक्रांति

हैप्पी संक्रांति।

 

5) पग-पग सुनहरे फूल खिलें,

कभी ना हो कांटों का सामना,

जिन्दगी आपकी खुशी से भरी हो,

ये ही हैं हमारी मनोकामना।

मकर संक्राति की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

6) है प्यारा यह पर्व हमारा,

नया दिन और नया उजियारा,

मिट जाएं सब क्लेश दिलों के,

मकर संक्रांति पर सन्देश हमारा,

आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामना।

 

7) मूंगफली दी खुसबू ते गुड दी मिठास मक्की दी,

रोटी ते सरसों दा साग दिल दी खुशी ते अपनेय दा,

प्यार मुबारक होवे तुहानू मकरसंक्रांति दा त्योहार।

मकर संक्राति की हार्दिक शुभकामनाएं।


8) तिल हम हैं और गुड़ हैं आप, मिठाई हम हैं,

और मिठास हैं आप साल के पहले त्यौहार से हो रही है,

शुरूआत, आपको हमारी तरफ से ढेर सारी मुबारकबाद।

 

9) मीठी बोली और मीठी जुबान,

मकर संक्रांति का यही है पैगाम,

पल सुख और हर पल शांति,

आप सबके लिए लाएं मकर संक्रांति।

हैप्पी मकर संक्राति ।

 

10) मकर संक्रांति के इस अवसर पर,

ईश्वर आपको अच्छा स्वास्थ्य,

और धन प्रदान करें।

मकर संक्राति की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

11) काट न सके कोई पतंग आपकी,

टूटे न कभी डोर विश्वास की,

छु लो आप जिंदगी की सारी कामयाबी,

जैसे पतंगछूती है ऊंचाईया आसमान की,

मकर संक्राति की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

12) मंदिर की घंटी, पूजा की थाली,

नदी के किनारे सूरज की लाली,

जिंदगी में आए खुशियों की हरियाली

आपको मुबारक हो त्योहार मकर संक्रांति।

हैप्पी मकर संक्रांति

#Happy #makar #sankranti #Wishes #Hindi