Happy Lohri Wishes: ‘Lohri di lakh lakh vadhaiyan’ ढ़ोल-नगाड़ों पर मौज मस्ती के साथ मूंगफली और रेवड़ी की खुशबू लिए लोहड़ी का त्योहार 13 तारीख को आने वाला है। यह त्योहार मकर संक्रांति से एक दिन पहले मनाया जाता है। पंजाब में लोहड़ी के दिन सुबह से लेकर रात तक मौज मस्ती के साथ लोक गीत और एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला चलता रहता है। ऐसे में अगर आप भी अपने प्रियजनों को लोहड़ी की बधाई देना चाहते हैं तो लोहड़ी के ये लेटेस्ट शुभकामना संदेश उन्हें भेज सकते हैं।
Happy Lohri Wishes 2023 Messages Quotes Status Wishes Images:
-ट्विंकल ट्विंकल यारां दी कार,
खड़के ग्लासी in the bar पंजाबी भंगड़ा ते मक्खन मलाई तुहानू
लोहरी दी लख लख वधाई
हैप्पी लोहड़ी।
-मूंगफली दी खुशबु ते गुर दी मिठास,
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,
दिल दी ख़ुशी ते अपनों का प्यार,
मुबारक होवे तानु लोहड़ी का त्योहार….
-इस से पहले के लोहड़ी की शाम हो जाये,
मेरा मैसेज औरों की तरह आम हो जाये,
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाये,
आपको लोहड़ी की शुभकामनाएं….
-जैसे जैसे लोहड़ी की आग तेज़ हो,
वैसे वैसे हमारे दुखों का अंत हो,
लोहड़ी का प्रकाश आपकी ज़िन्दगी को प्रकाशमय कर दे..
-हम आपके दिल में रहते है,
इसीलिए हर गम सहते हैं,
कोई हमसे पहले न कह दे आपको,
इसीलिए सबसे पहले ही आपको HAPPY LOHRI कहते है
-सर्दी की थरथराहट में,
मूंगफली, रेवरी और गुर: के साथ,
लोहड़ी मुबारक हो प्यार, दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ…
हैप्पी लोहड़ी
#happy #lohri #wishes #quotes #messages #hindi