0

Happy Birthday messages in Hindi to wish a friend

Share

बर्थडे साल में एक बार आता है और ये हर किसी के लिए खास होता है। हालांकि, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की वह व्यक्ति अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करता है या नहीं। जब किसी का जन्मदिन होता है तो वह बर्थडे विश की उम्मीद तो करता ही है। ऐसे में अपने दोस्त के बर्थडे को खास बनाने के लिए आप उन्हें खास अंदाज में बधाई दे सकते हैं। जिससे उसके चेहरे पर हंसी आ जाए। 

दोस्त को इन शायरी के साथ विश करें बर्थडे, दिल छू लेंगे ये मैसेज

1) भगवान बुरी नजर से बचाए आपको,

चांद सितारों से सजाए आपको, 

गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ, भगवान जिंदगी में इतना हसाए आपको।

जन्मदिन की बधाई 


2) सूरज रोशनी लेकर आया, 

चिड़ियों ने गाना गाया, 

फूलों ने हंस-हंस कर बोला, 

मुबारक हो तुम्हारा जनम दिन आया!

हैप्पी बर्थडे


3) रहेंगे तेरे दिल में हरदम,

हमारा प्यार कभी न होगा कम,

चाहे कितनी भी आए जिन्दगी में खुशियां और गम,

रहेंगे हम दोनों साथ साथ हरदम,

हैप्पी बर्थडे


4) बार बार यह दिन आए,

बार-बार यह दिल गाए,

तू जिए हजारो साल,

ये ही है मेरी आरजू..

हैप्पी बर्थडे


5) खुद भी नाचेंगे, तुमको भी नचाएंगे।

बनाएंगे बड़ी धूम-धाम से तुम्हारा बर्थड़े

गिफ्ट में मांगो अगर जान हमारी तो आपकी कसम हंसकर

कुरबां हो जाएंगे।

जन्मदिन की शुभकामनाएं 


6) जरूर तूमको किसी ने दिल से पुकारा होगा,

एक बार तो चांद ने कभी तुमको निहारा होगा,

मायूस हुए होंगे सितारे भी उस दिन,

खुदाने जब जमीन पर तुमको उतारा होगा..

हेप्पी बर्थडे टू यू


7) फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,

तारों ने गगन से सलाम भेजा है,

खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी,

यह दिल से हमने पैगाम भेजा है।

जन्मदिन की शुभकामनाएं।


8) तुम्हारी इस अदा पे क्या जवाब दूं,

अपने यार को क्या तोहफा दूं,

कोई अच्छा सा फूल होता तो मंगवाता माली से,

जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूं।

हैप्पी बर्थडे


9) दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,

तुझे मुबारक हो तेरा

जन्मदिन ओ यारा…

जन्मदिन की शुभकामनाएं।


10) वक्त भी जाये ठहर, हर लम्हा भी रुक जाए,

हमारे नसीब की,उम्र आपको ही लग जाए।

हैप्पी बर्थडे मेरे दोस्त।


11) ऊगता सूरज हर दुआ दे आपको,

खिलता हुआ फूल महक दे आपको,

हम तो कुछ देने के काबिल नहीं,

देने वाला हर खुशियां दे आपको।

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।


12) रहेंगे तेरे दिल में हरदम,

हमारा प्यार कभी न होगा कम,

चाहे कितनी भी आये जिंदगी में खुशियां और गम,

रहेंगे हम दोनों साथ साथ हरदम।

हैप्पी बर्थडे मेरे दोस्त।


13) शुक्रिया करो उस खुदा का

जिसने हमें आपको मिलवाया है।

एक प्यारा अच्छा ब्यूटीफुल और होशियार दोस्त हमने ना सही, 

आपने तो पाया है।

हैप्पी बर्थडे दोस्त


14) आमतौर पर मैं सभी के जन्मदिन भूल जाता हूं।

तुम्हें यह चमत्कार मानना चाहिए कि मैं यह मेसेज भेज रहा हूं।

हैप्पी बर्थडे टू यू…


15) खुशी से बीते आपका हर दिन, हर रात

आपके जन्मदिन पर हर खुशी बस आपकी ही दीवानी हो।

हैप्पी बर्थडे

 

बेस्ट फ्रेंड को करना है बर्थडे विश, यहां देखें खूबसूरत मैसेज, फ्रेंड के चेहरे पर आएगी मुस्कान

#Happy #Birthday #messages #Hindi #friend