0

Gurugram Crime after road rage in Wazirabad accused chewed finger and tried to burn victim alive

Share

ऐप पर पढ़ें

Gurugram Crime : दिल्ली से सटे गुरुग्राम में सड़क पर जमकर बवाल हुआ है। यहां रोड रेज के बाद एक युवक को पिता और बेटे ने सड़क पर पीटा और फिर उनपर केरोसिन का तेल डाल दिया गया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि घटना वजीराबाद गांव की है। पुलिस ने बताया कि घटना रविवार की रात करीब 10 बजे की है। पीड़ित का नाम इंद्रजीत यादव बताया जा रहा है। इस दिन इंद्रजीत यादव अपने स्कूटर से जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक Ertiga कार के ड्राइवर को हॉर्न देकर रास्त मांगा। 

इंद्रजीत यादव ने जो शिकायत थाने में दर्ज करवाई है उसके मुताबिक वो अपने स्कूटर से घर जा रहे थे। उस वक्त उन्होंने देखा कि पवन कुमार ने अपने घर के पास कार से सड़क को ब्लॉक कर दिया। जब इंद्रजीत यादव ने अपने स्कूटर का हॉर्न बजाया तब पवन गुस्से में आ गया। 

पीड़ित ने कहा, पवन ने रिवर्स गियर में अपनी कार लाकर मेरे स्कूटर को धक्का मारा और फिर मुझे गालियां दी। पवन के पिता भी बाहर आए और उन्होंने डंडे से मुझे पीटा। यहां तक कि पवन के पिता मेरी अंगुली भी चबा गए। इसके बाद पवन का बेटा नवीन अपने घर से केरोसिन ले आया और उसने यह केरोसिन मेरे ऊपर डाल दी और मुझे जिंदा जलाने का प्रयास किया।’

पुलिस ने बताया कि उस वक्त कुछ लोगों ने पीडि़त को बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की शिकायत के आधार पर सेक्टर – 53 थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 325, और 34 के तहत केस दर्ज किया है। इस मामले की जांच कर रहे एएसआई जोगिन्दर ने कहा कि जांच-पड़ताल जारी है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

#Gurugram #Crime #road #rage #Wazirabad #accused #chewed #finger #burn #victim #alive