0

Gurugram:कोविड के डर से 10 साल के बेटे संग तीन साल तक घर में रही कैद, पति को भी नहीं आने दिया, घर बना कबाड़ – Gurugram Fear Of Covid Woman Locked Herself With Son For 3 Years In House Police Freed On Husband Complaint

Share

महिला को इसी घर के निकाला बाहर, ऐसा बना रखा था हाल

महिला को इसी घर के निकाला बाहर, ऐसा बना रखा था हाल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

गुरुग्राम थाना सेक्टर-29 क्षेत्र के मारूति विहार सोसाइटी में एक महिला ने कोविड संक्रमण के भय के चलते तीन साल तक खुद को और अपने 10 साल के बच्चे को घर के अंदर कैद करके रख रखा था। तीन साल बाद महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ महिला और उसके बच्चे को घर से निकाला है।

सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में महिला और बच्चे के प्राथमिक परीक्षण के बाद दोनों को रोहतक के पंडित भगवत दयाल पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल इंस्टीट्यूट भेज दिया गया है। डाक्टरों के मुताबिक महिला को मानसिक समस्या से ग्रस्त है। उसने संक्रमण के प्रति अपनी शंका को ही वास्तविकता समझ लिया था।

मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले सुजान मांजी अपनी पत्नी मुनमुन मांजी और 10 वर्षीय बेटे शोभित के साथ मारुति विहार कालोनी में रहते हैं। सन 2020 में कोविड के दौरान लॉकडाउन होने पर सुजान मांजी ने भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया। कुछ दिन बाद कोविड नियमों में ढील देने के बाद मुनमुन ने अपने बेटे सहित खुद को संक्रमण फैल जाने के डर से फ्लैट में कैद कर लिया। यहां तक कि अपने पति सुजान मांझी को भी फ्लैट के अंदर आने से इनकार कर दिया।

#Gurugramकवड #क #डर #स #सल #क #बट #सग #तन #सल #तक #घर #म #रह #कद #पत #क #भ #नह #आन #दय #घर #बन #कबड #Gurugram #Fear #Covid #Woman #Locked #Son #Years #House #Police #Freed #Husband #Complaint