0

Guru Gobind Singh statue removed from Patna shopping mall after Sikh community protested

Share

ऐप पर पढ़ें

बिहार की राजधानी पटना के एक शॉपिंग मॉल से सिख धर्म के 10वें गुरु गोबिंद सिंह की मूर्ति हटा दी गई है। मॉल में गुरु गोबिंद सिंह की मूर्ति लगाने पर सिख समुदाय भड़क गया था। पटना से लेकर पंजाब और अन्य राज्यों में सिख समुदाय के नेताओं और लोगों ने इस पर आपत्ति जताई थी। विवाद उठने के बाद मॉल प्रबंधन ने मूर्ति को तुरंत हटा दिया। सिख समुदाय के लोगों का कहना है कि उनके धर्म में मूर्ति पूजा वर्जित है, इसके बावजूद गुरु गोबिंद सिंह की मूर्ति लगाकर उनकी धार्मिक भावनाएं भड़काने का काम किया गया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने इस मुद्दे पर विरोध जताते हुए कहा कि यह सिख धर्म को कमजोर करने की साजिश है। जानबूझकर सिखों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया जा रहा है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) समेत अन्य सिख नेताओं ने भी मॉल में गुरु गोबिंद सिंह की मूर्ति लगाने का विरोध किया। 

पटना के शॉपिंग मॉल में गुरु गोबिंद सिंह की मूर्ति लगाने पर विवाद

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक मॉल में मूर्ति पर विवाद उठने के बाद पटना साहिब प्रबंधक कमिटी से गुरविंदर सिंह समेत अन्य प्रतिनिधि मॉल में पहुंचे। उन्होंने मॉल प्रबंधन के सामने सिख धर्म की भावनाएं भड़काने पर कड़ा विरोध जताया। इसके बाद मॉल प्रबंधन ने माफी मांगी और तुरंत प्रभाव से गुरु गोबिंद सिंह की मूर्ति को हटा दिया है। 

#Guru #Gobind #Singh #statue #removed #Patna #shopping #mall #Sikh #community #protested