07:33 PM, 02-May-2023
GT vs DC Live: दिल्ली को पहली ही गेंद पर झटका
दिल्ली को पहली ही गेंद पर झटका लगा। मोहम्मद शमी ने फिलिप सॉल्ट को मैच की पहली ही गेंद पर पवेलियन भेजा। सॉल्ट खाता भी नहीं खोल सके। उनका कैच डेविड मिलर ने लिया। फिलहाल प्रियम गर्ग और कप्तान डेविड वॉर्नर क्रीज पर हैं।
07:02 PM, 02-May-2023
GT vs DC Live: दोनों टीमें इस प्रकार हैं
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), मनीष पांडे, राइली रूसो, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, अमन हकीम खान, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्जे, ईशांत शर्मा।
06:56 PM, 02-May-2023
GT vs DC Live: गुजरात के खिलाफ दिल्ली ने जीता टॉस
गुजरात टाइटंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। दिल्ली की ओर से मिचेल मार्श चोट की वजह से नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह राइली रूसो को मौका मिला है। वहीं, गुजरात के कप्तान ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
06:55 PM, 02-May-2023
GT vs DC Live: गुजरात के सभी खिलाड़ी फॉर्म में
हार्दिक पंड्या की अगुवाई में खेलने वाली गुजरात ने साबित किया है कि वह दबाव के बीच भी जीत हासिल करने की क्षमता रखती है। कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 180 रन का पीछा करते हुए एक समय टीम मुश्किल में थी लेकिन अंतत: 13 गेंद शेष रहते जीतने में सफल रही। बल्लेबाजी में गुजरात के पास डेविड मिलर, विजय शंकर के लिए यह अच्छा सीजन रहा है। टाइटंस आठ में से छह मैच जीत चुके हैं। आयरलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैं, उन्होंने काफी कुछ सीखा होगा। स्पिन विभाग में वह अफगानिस्तान के स्टार राशिद खान पर भरोसा करते हैं लेकिन अब उनके पास राशिद के हमवतन खिलाड़ी नूर अहमद भी हैं। नूर चार मैचों में आठ विकेट हासिल कर चुके हैं और उनकी इकॉनोमी रेट 7.33 की है।
06:55 PM, 02-May-2023
GT vs DC Live: गुजरात से मिलेगी कठिन चुनौती
चौथे क्रम पर अनुभवी मनीष पांडे बेहतर कर सकते हैं। टीम में शामिल भारतीय गेंदबाज बल्लेबाजों से बेहतर कर रहे हैं। हालांकि मुकेश कुमार को अपनी इकॉनोमी रेट में सुधार करना होगा। उन्होंने सात मैचों में 11 रन प्रति ओवर से ज्यादा दिए हैं। अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने तीन मैचों में अच्छा किया है, जबकि एनरिच नॉर्त्जे अपने खाते में और विकेट चाहेंगे। दिल्ली बेहद मुश्किल में है और उसके सामने गत विजेता गुजरात की टीम है जो अपने घरेलू मैदान में खेलेगी।
06:54 PM, 02-May-2023
GT vs DC Live: प्रियम गर्ग को मिल सकता है मौका
साल्ट और वॉर्नर के अलावा तीसरे नंबर पर मिचेल मार्श भी टीम के लिए उपयोगी हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मार्श ने अपनी ऑलराउंड क्षमता दिखाई थी। दिल्ली ने पारी के मध्य में कई विकेट गंवा दिए थे। आने वाले मैचों में दिल्ली को अपनी इस कमजोरी पर काबू पाना होगा। अक्षर पटेल का अंतिम ओवरों में खेलना अच्छा रहा है लेकिन पिछले 12 महीने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी फॉर्म को देखते हुए कप्तान वॉर्नर उन्हें पांचवें या छठे बल्लेबाजी क्रम पर उतार सकते हैं। सत्र के मध्य में वैकल्पिक खिलाड़ी के रूप में शामिल हुए प्रियम गर्ग को मौका मिल सकता है। चौथे क्रम पर अनुभवी मनीष पांडे बेहतर कर सकते हैं।
06:46 PM, 02-May-2023
GT vs DC Live: दिल्ली की टीम का हाल
घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले पृथ्वी शॉ और सरफराज खान इस आईपीएल सत्र में बेहतर नहीं कर पाए हैं। सबसे निचले पायदान पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स को अपने युवा भारतीय बल्लेबाजों से मंगलवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद रहेगी। हालांकि, टीम के मौजूदा खिलाड़ियों को देखते हुए यह थोड़ा मुश्किल जरूर नजर आ रहा है। शॉ की विफलता के कारण दिल्ली ने सलामी बल्लेबाजी पर कप्तान डेविड वॉर्नर के साथ फिल साल्ट को उतारा। पिछले मैच में साल्ट ने अच्छा प्रदर्शन किया और कैपिटल्स उम्मीद करेगी कि वह अपनी लय कायम रखें।
06:37 PM, 02-May-2023
GT vs DC Live Score: दिल्ली को पहली ही गेंद पर झटका, सॉल्ट खाता खोले बिना आउट, शमी को मिली सफलता
नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज आईपीएल 2023 के 44वें मैच में टेबल टॉपर्स गुजरात टाइटंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। आठ में से छह मैच हार चुकी दिल्ली के लिए अपनी रही-सही उम्मीद कायम रखने के लिए यह मुकाबला करो या मरो का हो गया है। अब दिल्ली को अपने शेष सभी छह मैच जीतने की जरूरत है। वहीं, गुजरात की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर है।
#Live #Scoreदलल #क #पहल #ह #गद #पर #झटक #सलट #खत #खल #बन #आउट #शम #क #मल #सफलत #Ipl #Live #Score #Gujarat #Titans #Delhi #Capitals #Match #Scorecard #Updates