
दिल्ली ने गुजरात को हराया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आईपीएल 2023 के 44वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को पांच रन से हरा दिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 130 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 125 रन बना सकी।
अंक तालिका का हाल
इस जीत के साथ दिल्ली के बावजूद दिल्ली की टीम अंक तालिका में आखिरी यानी 10वें स्थान पर है। उनके नौ मैचों में तीन जीत और छह हार के साथ छह अंक हैं। वहीं, गुजरात की टीम की यह इस सीजन की तीसरी हार रही। हार्दिक की टीम ने अब तक नौ में से छह मैच जीते हैं और 12 अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है।
#Dcदलल #न #अपन #सबस #कम #सकर #बचय #लकषय #क #पछ #करत #हए #गजरत #क #दसर #हर #अमनईशत #चमक #Delhi #Capitals #Defeats #Gujarat #Titans #Runs #Ishant #Sharma #Aman #Hakim #Khan #Hardik #Pandya #Ipl