0

Gold Silver Price Today 6 September 24 carat gold is sold at Rs 59262 per 10 grams 18 carat rate is rs 44447 Silver is sold st Rs 72250 per kg

Share

ऐप पर पढ़ें

Gold-Silver Price Today 6 September 2023: सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के हाजिर भाव में आज भी गिरावट नजर आ रही है।  आज 24 कैरेट गोल्ड 59232 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं, 23 कैरेट सोना 59024 रुपये प्रति 10 के रेट पर खुला।  जबकि 22 कैरेट गोल्ड का दाम 54284 और 18 कैरेट का 44447 रुपये है। चांदी 72639 रुपये किलो के रेट से खुली। ये रेट बिना जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के हैं।

आईबीजेए पर ताजा खुले रेट के मुताबिक आज 24 कैरेट सोना मंगलवार के बंद भाव 59356 के मुकाबले महज 94 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर खुला। जबकि, एक किलो सिल्वर का भाव 981 रुपये सस्ता होकर 72250 रुपये पर आ गया है।

बता दें आज के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में सोना-चांदी 1000 से 2000 रुपये महंगा मिल रहा हो। 

5500 रुपये किलो सस्ती मिल रही चांदी

अब सोना अपने ऑल टाइम हाई से केवल 1715 रुपये प्रति 10 ग्राम ही सस्ता मिल रहा है। बता दें 5 मई को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव ऑल टाइम हाई 61739 रुपये पर पहुंच गया था। वहीं, चांदी इस दिन 77280 रुपये प्रति किलो थी। इस दिन के रेट से चांदी करीब 5500 रुपये किलो सस्ती मिल रही है। 

धातु    लेटेस्ट रेट रुपये प्रति 10 ग्राम    3 फीसद जीएसटी    बाजार भाव    ज्वेलर के मुनाफा के बाद रेट

Gold 999 (24 कैरेट)    59262    1777.86    61,039.86    67,143.85

Gold 995 (23 कैरेट)    59024    1770.72    60,794.72    66,874.19

Gold 916 (22 कैरेट)    54284    1628.52    55,912.52    61,503.77

Gold 750 (18 कैरेट)    44447    1333.41    45,780.41    50,358.45

Gold 585 ( 14 कैरेट)    34668    1040.04    35,708.04    39,278.84

Silver 999    72250    2167.5    74,417.50    81,859.25

#Gold #Silver #Price #Today #September #carat #gold #sold #grams #carat #rate #Silver #sold