मोदी एंटरप्राइजेज की एफएमसीजी कंपनी ग्रॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया (Godfrey Phillips India) के शेयरों में पिछले कुछ महीने से अच्छी तेजी आई है। कंपनी के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। ग्रॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के शेयर सोमवार को 6 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 2125.65 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयर दिन के कारोबार के दौरान 52 हफ्ते के नए हाई 2149.35 रुपये तक भी पहुंचे। ग्रॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया, मॉर्लबोरो सिगरेट और 24 Seven स्टोर चेन ऑपरेट करती है।
4 महीने में ही 100% से ज्यादा का दिया रिटर्न
ग्रॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के शेयर 6 सितंबर 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1054.65 रुपये के स्तर पर थे। FMCG कंपनी के शेयर 9 जनवरी 2023 को बीएसई में 2125.65 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 100 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 6 सितंबर 2022 को ग्रॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में यह पैसा 2.05 लाख रुपये होता।
यह भी पढ़ें- कर्ज में डूबी अनिल अंबानी की कंपनी पर आया बड़ा अपडेट, बिक्री में नहीं होगी देरी
20 साल में 1 लाख रुपये के बन गए 30 लाख से ज्यादा
ग्रॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के शेयर 17 जनवरी 2003 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 68.09 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 9 जनवरी 2023 को बीएसई में 2125.65 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। ग्रॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के शेयरों ने इस पीरियड में 3015 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 17 जनवरी 2003 को ग्रॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 31.20 लाख रुपये होता। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 937.30 रुपये है।
यह भी पढ़ें- 35 पैसे का शेयर बढ़कर 554 रुपये का हुआ, 15 महीने में ही 1 लाख हुआ 16 करोड़ रुपये
शुरुआत से लेकर अब तक 6780% का रिटर्न
ग्रॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के शेयरों ने शुरुआत से लेकर अब तक 6780 पर्सेंट का रिटर्न इनवेस्टर्स को दिया है। कंपनी के शेयर 5 अप्रैल 1996 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 30.80 रुपये के स्तर पर थे। ग्रॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के शेयर 9 जनवरी 2023 को 2125.65 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।
#Godfrey #Phillips #India #Share #doubled #investor #money #month #Business #News #India