0

Ghaziabad:सीएम योगी के बहनोई का निधन, परिवार ने कौशांबी के यशोदा अस्पताल में कराया था भर्ती – Cm Yogi Brother-in-law Passed Away He Had Admitted Yashoda Hospital In Kaushambi

Share

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

गाजियाबाद के कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल के पीआरओ राहुल साहनी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बहनोई राजेंद्र सिंह चौधरी (67) को एक जनवरी को ब्रेन स्टोक आया था। उनको रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

अस्पताल में न्यूरो फिजिशियन डॉ. सुमंतो चटर्जी, फिजिशियन डॉ. अंशुमन त्यागी, कार्डियोलोजिस्ट डॉ. धीरेंद्र सिघानिया की निगरानी में रखा गया। परिजन बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे ब्रेन डेड होने पर उनको अस्पताल से घर ले गए थे। वह राजनगर स्थित अपने घर में वेंटिलेटर पर चिकित्सकों की निगरानी में थे। बुधवार देर रात उनका निधन हो गया। 

विस्तार

गाजियाबाद के कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल के पीआरओ राहुल साहनी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बहनोई राजेंद्र सिंह चौधरी (67) को एक जनवरी को ब्रेन स्टोक आया था। उनको रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 


#Ghaziabadसएम #यग #क #बहनई #क #नधन #परवर #न #कशब #क #यशद #असपतल #म #करय #थ #भरत #Yogi #Brotherinlaw #Passed #Admitted #Yashoda #Hospital #Kaushambi