0

Gerard Butler recounted his meetings with Pathaan Actor Shah Rukh Khan and Priyanka Chopra Jonas – Entertainment News India

Share

ऐप पर पढ़ें

बीते कुछ सालों में सिनेमा तेजी से बड़ा हुआ है। एक ओर जहां कुछ इंडियन सेलेब्स ने हॉलीवुड में काम किया तो कुछ हॉलीवुड के सितारे भी इंडियन फिल्मों में नजर आए। हॉलीवुड फिल्मों को इंडियन ऑडियंस का खूब प्यार मिलता है, ऐसे में अब हॉलीवुड एक्टर जेरार्ड बटलर (Gerard Butler) ने भी बॉलीवुड और सेलेब्स से जुड़ी अपनी यादें शेयर की हैं। जेरार्ड ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का भी जिक्र किया।

मॉनसून वेडिंग है पसदंदी फिल्म…

जेरार्ड बटलर ने उनकी पसंदीदा बॉलीवुड फिल्म  पर बात करते हुए कहा, ‘मुझे मॉनसून वेडिंग पसंद है। उस फिल्म को देखकर मेरा भी किसी इंडियन महिला से शादी करने का मन करने लगा था। मैं खुद से कहने लगा था कि मुझे भी ये सात दिन वाली शादी करनी है।’ इसके बाद बॉलीवुड फिल्मों के असर पर बात करते हुए जेरार्ड ने कहा, ‘मैंने कुछ देखी हैं और इस बात में कोई शक नहीं है कि ये पहले से बेहतर और बेहतर होती जा रही हैं।’

शाहरुख ने सिखाया था डांस

बातचीत में आगे जेरार्ड ने प्रियंका चोपड़ा को पहली बार डांस करते हुए देखने के किस्से का जिक्र किया और कहा,’मैं एक बार ट्रेवल कर रहा था और मैं- प्रियंका  दोस्त हैं। तो उस वक्त वो एक फिल्म के शूट में थी और हम एक ही होटल में रुके थे। मैं मेरे सात दोस्तों के साथ था और हम ने अपनी बालकनी से प्रियंका को डांस करते देखा था।’ इसके बाद जेरार्ड ने कहा, ‘एक बार हमने शाहरुख खान के घर मन्नत में पार्टी की थी, और तब उन्होंने मुझे देसी इंडियन डांस मूव्स सिखाए थे।’

इंडिया के लोग हैं स्पिरिचुअल

बातचीत में आगे जेरार्ड ने फिल्म आरआरआर की भी तारीफ की। जब जेरार्ड से पूछा गया कि क्या वो किसी बॉलीवुड फिल्म में काम करना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, ‘मुझे अभी तक किसी ने पूछा ही नहीं है। मैं तो कई बार कह चुका हूं कि इंडिया मेरी पसंदीदा जगहों में से एक है। इंडिया और आइसलैंड…, आइसलैंड क्योंकि मुझे लगता है कि वहीं की जमीन में बहुत ताकत है और इंडिया क्योंकि यहां के लोग बहुत कमाल हैं, यहां लोग स्पिरिचुअल  और कई धार्मिक स्थान हैं।

इंडियन फिल्मों में काम करना चाहते हैं जेरार्ड

आगे जेरार्ड ने कहा, ‘मुझे याद है कि फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर की रिलीज के वक्त मैं गया था। मैं उस फिल्म के बच्चों से मिला था और प्रियंका ने लंच का आयोजन किया था, दोस्ती के लिए। उस वक्त में कई इंडियन सेलेब्स से मिला था। मैं इंडियन फिल्म करना चाहता हूं, लेकिन ये कभी हो ही नहीं पाया, क्योंकि ऑफर ही नहीं मिले। तो आज मैं ऐलान करता हूं कि मैं काम के लिए तैयार हूं।’गौरतलब है कि जेरार्ड इन दिनों फिल्म प्लेन में नजर आ रहे हैं, जो 13 जनवरी को रिलीज हुई थी।

 

#Gerard #Butler #recounted #meetings #Pathaan #Actor #Shah #Rukh #Khan #Priyanka #Chopra #Jonas #Entertainment #News #India