0

Gautam Gambhir talks about his recent viral video during Asia Cup 2023 showing his middle finger know the truth

Share

ऐप पर पढ़ें

भारतीय टीम के पूर्व ओपनर और मौजूदा भाजपा सांसद इस समय सुर्खियों में हैं। अपने बेबाक बयानों के चलते हमेशा खबरों में रहने वाले गौतम गंभीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह दर्शकों की तरफ मिडिल फिंगर दिखाते नजर आ रहे हैं। इस अभद्र इशारे पर अब उनका बयान सामने आया है। उनके मुताबिक, उन्होंने ऐसा देश विरोधी नारों की वजह से किया। 

सोशल मीडिया पर इस तरह के दावे के साथ वीडियो वायरल हो रहा है कि फैंस कोहली…कोहली…चिल्ला रहे हैं, जिसके जवाब में गौतम गंभीर मिडिल फिंगर दिखा रहे हैं। जब भारत बनाम नेपाल मैच के दौरान मीडियाकर्मियों ने उनको रोका तो गंभीर ने इसका जवाब दिया। उनका कहना है कि दो-तीन पाकिस्तानी प्रशंसक हिंदुस्तान मुर्दाबाद के साथ भारत विरोधी नारे लगा रहे थे तो उनको जवाब देना पड़ा।

World Cup 2023 के लिए कल होगा टीम इंडिया का ऐलान, आज श्रीलंका में होगी मीटिंग

गौतम गंभीर ने कहा, “जो सोशल मीडिया पर दिखाया गया है, वह सच नहीं है, क्योंकि लोग वही दिखाते हैं, जो सब देखना चाहते हैं। वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई यह है कि अगर आप भारत विरोधी नारे लगाएंगे और कश्मीर के बारे में बोलेंगे तो आपके सामने वाला व्यक्ति जाहिर तौर पर प्रतिक्रिया देगा, मुस्कुराएगा कर चला नहीं जाएगा।”

गंभीर ने आगे दावा किया, “वहां 2-3 पाकिस्तानी थे, जो भारत विरोधी बातें और कश्मीर पर बातें कर रहे थे, ऐसे में यह मेरी स्वाभाविक प्रतिक्रिया थी। मैं अपने देश के खिलाफ कुछ भी नहीं सुन सकता। इसलिए यह मेरी प्रतिक्रिया थी। अगर कोई मुझे गालियां देगा या देश को गालियां देगा तो मैं इसका जवाब जरूर दूंगा। मैं उस तरह का व्यक्ति नहीं हूं, जो सबकुछ सहन करके मुस्कुराकर निकल जाऊंगा।”

#Gautam #Gambhir #talks #viral #video #Asia #Cup #showing #middle #finger #truth