0

Gautam Adani wealth is increasing every day the billionaire told the real formula of earning – Business News India

Share

ऐप पर पढ़ें

Gautam Adani Interview: बिजनेस और प्रैक्टिकल लाइफ में बस एक ही जबाव है महेनत..मेहनत और मेहनत। असल नियत और मेहनत ही इसका एकमात्र फॉर्मूला है। इसके अलावा और कोई वजह नहीं है। मैं आंकड़ों के पीछे नहीं भागता, मैं देश की तरक्की को देख रहा है। ये बातें इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में रजत शर्मा को इंटरव्यू देते हुए एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन गौतम अडानी ने बताई हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा संयोग बना कि बिना ग्रेजुएशन के ही कारोबार की जर्नी शुरू हुई और फिर मेहनत के दम पर वे आगे बढ़ते गए।

तीसरे सबसे रईस अरबपति

बता दें कि गौतम अडानी दुनिया के तीसरे सबसे रईस अरबपति हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक गौतम अडानी का नेटवर्थ 117 बिलियन डॉलर है। एक दिन पहले के मुकाबले अडानी की दौलत में 1.55 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है। वहीं, साल दर दिन आधार पर अडानी की दौलत 3.25 बिलियन डॉलर कम हो गई है।

अडानी से आगे 2 अरबपति

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में गौतम अडानी से ज्यादा रईस की रैंकिंग में अमेरिका के एलन मस्क और फ्रांस के अरबपति बर्नाड अरनॉल्ट हैं। एलन मस्क की दौलत 126 बिलियन डॉलर और अरनॉल्ट की दौलत 175 बिलियन डॉलर है।

खबर अपडेट हो रही है…

#Gautam #Adani #wealth #increasing #day #billionaire #told #real #formula #earning #Business #News #India