ऐप पर पढ़ें
Adani group crisis: अडानी समूह का संकट बढ़ता ही जा रहा है। इसकी आंच विदेशों में भी पहुंच रही है। खबर है कि अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट ऑस्ट्रेलियाई रिटायर्ड सेविग्ंस को भी प्रभावित कर रहा है। गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, कई ऑस्ट्रेलियाई रिटायर्ड फंड्स ने गौतम अडानी की कंट्रोलिंग कंपनियों में निवेश किया है, इनमें क्वींसलैंड में सरकारी कर्मचारियों और कॉमनवेल्थ बैंक के कर्मचारी तक शामिल हैं।
क्या है गार्जियन की रिपोर्ट में?
गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादा मुनाफा के लिए कई सुपरएनुएशन फंड्स ने अडानी समूह की कंपनियों में सक्रिय रूप से निवेश किया था। रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के 243 बिलियन डॉलर के फ्यूचर फंड ने अडानी समूह की दो कंपनियों में निवेश किया है। वहीं, ब्रिस्बेन-मुख्यालय वाले ऑस्ट्रेलियन रिटायरमेंट ट्रस्ट, ने कम से कम 6 अडानी की कंपनियों में मिलियन डॉलर का निवेश किया था। बता दें कि ऑस्ट्रेलियन रिटायरमेंट ट्रस्ट की संपत्ति 200 बिलियन डॉलर से अधिक है।
अडानी को झटका: बिगड़ते माहौल में एक और कंपनी ने छोड़ा साथ, डील हुई कैंसिल
24 जनवरी को जारी हुई थी रिपोर्ट
अडानी समूह पर अमेरिका की रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग ने 24 जनवरी को एक 106 पेज के रिपोर्ट जारी किया था। इसमें अडानी ग्रुप पर अकाउंटिंग धोखाधड़ी, स्टॉक हेरफेर और मनी लॉन्ड्रिंग समेत कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। इस रिपोर्ट के आने के बाद से अडानी के शेयरों में भूचाल आ गया है और कंपनी के शेयर लगभग 80% तक गिर गए हैं। इस साल 24 जनवरी के बाद से अडानी समूह के शेयरों ने सामूहिक रूप से बाजार मूल्य में 134 अरब डॉलर का भारी नुकसान किया है।
#Gautam #adani #crisis #millions #dollars #Australian #retirement #savings #affected #claims #report #Business #News #India