12:24 PM, 08-Sep-2023
एतिहासिक कार्यक्रम के तैयार भारत मंडपम
जी20 देशों के प्रतिनिधियों के लिए तैयार भारत मंडपम, लगभग पूरी हुईं तैयारियां
#WATCH | G 20 in India | Bharat Mandapam at Pragati Maidan is all set to host the delegates coming for the G 20 Summit.
Latest visuals from the venue. pic.twitter.com/xixOZP1OSC
— ANI (@ANI) September 8, 2023
12:19 PM, 08-Sep-2023
जी20 के घोषणा पत्र पर सभी की निगाहें
जी20 के शिखर सम्मेलन को लेकर जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने कहा कि ‘मुझे उम्मीद है कि जी20 के घोषणा पत्र में सभी चीजों का ख्याल रखा जाएगा। घोषणा पत्र में उन सभी बातों का जिक्र होना चाहिए, जिन पर हमें काम करना है। यह एक मुश्किल काम है लेकिन मुझे उम्मीद है कि घोषणा पत्र में सभी का ध्यान रखा जाएगा।’ एकरमैन ने कहा कि हम जी20 में अफ्रीकन यूनियन को शामिल करने का स्वागत करेंगे। यूरोपीय यूनियन के बाद यह देशों की दूसरी सबसे बड़ी यूनियन होगी।
11:51 AM, 08-Sep-2023
फ्रांस, कनाडा के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी 10 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ लंच मीटिंग करेंगे। साथ ही कनाडा के पीएम के साथ अलग बैठक करेंगे। इनके अलावा प्रधानमंत्री मोदी कोमोरोस, तुर्किए, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, यूरोपीय यूनियन, यूरोपीय कमीशन, ब्राजील और नाइजीरिया के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।
11:45 AM, 08-Sep-2023
जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत पहुंची इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी। केंद्रीय राज्यमंत्री शोभा करांदलाजे ने उनकी आगवानी की।
#WATCH | G20 in India | Italian Prime Minister Giorgia Meloni arrives in Delhi for the G20 Summit.
She was received by MoS for State for Agriculture & Farmers’ Welfare, Shobha Karandlaje. pic.twitter.com/AVzEacceIw
— ANI (@ANI) September 8, 2023
11:34 AM, 08-Sep-2023
G20 LIVE: भारत की अध्यक्षता में जी20 का हिस्सा बन सकता है अफ्रीकन यूनियन; PM मोदी करेंगे 15 द्विपक्षीय बैठकें
प्रधानमंत्री मोदी 8 सितंबर को मॉरीशस, बांग्लादेश के प्रधानमंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। 8 सितंबर को ही पीएम मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा 9 सितंबर को पीएम मोदी जी20 शिखर सम्मेलन से इतर ब्रिटेन, जापान, जर्मनी और इटली के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।
#G20 #Liveभरत #क #अधयकषत #म #ज20 #क #हसस #बन #सकत #ह #अफरकन #यनयन #मद #करग #दवपकषय #बठक #G20 #Summit #Live #News #Updates #African #Union #Member #Modi #Meeting #Joe #Biden